एशेज़ सीरीज के लॉर्डस टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज़ों का जलवा रहा, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 128 रन ही ढेर कर दिया। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के भी 3 विकेट गिर चुके है, लेकिन मैच में इंग्लैंड अब भी मजबूत स्थिति में है।बैकफुट पर कंगारूलॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन अंग्रेज़ी बॉलिंक अटैक के आगे सीरीज़ में कमबैक के दबाव में ऑस्…
एशेज़ सीरीज के लॉर्डस टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाज़ों का जलवा रहा, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 128 रन ही ढेर कर दिया। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के भी 3 विकेट गिर चुके है, लेकिन मैच में इंग्लैंड अब भी मजबूत स्थिति में है।बैकफुट पर कंगारूलॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन अंग्रेज़ी बॉलिंक अटैक के आगे सीरीज़ में कमबैक के दबाव में ऑस्ट्रेलियाई बल्लबाज़ी लाइनअप 128 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई। दूसरे दिन गेंदबाज़ों की चांदी रही दूसरे दिन मैच में 16 विकेट गिरे। ऐसे में अब यह मैच रोमांचक होता जा रहा है। लेकिन पलड़ा अभी तक इस मैच में अंग्रेजों का भारी नजर आ रहा है।ऑस्ट्रेलिया 128 पर ढेरइंग्लैंड ने 289 से आगे दूसरे दिन खेलना शुरू किया और उसके बाकि बचे तीन बल्लेबाजों ने स्कोर में 72 रन का इजाफा किया। पहली पारी में इंग्लैंड टीम का स्कोर रहा 361 रन। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हैरिस ने 5 और स्मिथ ने 3 विकेट लिए। मेजबान इंग्लैंड को 361 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी का आगाज़ करने सीरीज़ में कमबैक का दबाव लेकर उतरी। लेकिन दबाव में धरायाई हो गई ऑस्ट्रेलियाई लाइन अप, सलामी जोड़ी वॉटसन और रोजर्स को जमने से पहली ही तोड़ दिया ब्रेसनन और स्वान ने। लंच से पहले वॉटसन को 30 पर निपटाया ब्रेससनन ने, लंच पर जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 रन सिर्फ 1 विकेट था। लंच में इंग्लैंड ने पता नही ऐसा क्या खाया की इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 54 रन के अंदर 6 विकेट गिरा दिए। मैच में स्वान की फिरकी के आगे नाचते दिखाई दिए कंगारू औऱ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के बीच कोई बड़ी साझेदारी ही नही हो सकी। लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम जल्द ही 128 रन पर ढेर हो गई। कंगारू फॉलोऑन भी नही बचा सके, उनके 34 रन कम पड़ गए। इंग्लैंड की तरफ से स्वान ने 5 तो ब्रेसनन ने लिए 2 विकेट। वही एंडरसन ब्रॉड को भी 1-1 विकेट मिला।अंग्रेज़ों ने नहीं खिलाया फॉलोऑन128 रन ढेर करने के बाद इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नही खिलाया, बल्कि कुक की सेना ने मैदान में उतरने का फैसला किया दूसरा दिन रोमांच में गोता लगाता रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए। कुक, ट्रॉट, पीटरसन तीनों विकेट पीटर सिडल ने लिए अब क्रीज पर रूट 18 और टिम ब्रेसनेन 0 पर नाबाद हैं। अभी भी इंग्लैंड को 264 रन की बढ़त हासिल है। अब मैच में इंग्लैंड टीम मजबूत स्थिति नजर आ रही है।