तो पहले मैच से पहले कप्तान धोनी के सामने कई चुनौतियां तो है ही अलावा इसके विश्व चैंपियन टीम इंडिया के सामने न केवल साख की लड़ाई है बल्कि टूर्नामेंट में माही आर्मी का नंबर वन का ताज भी है खतरे में।सोमवार को कार्डिफ़ के मैदान पर माही आर्मी को आईसीसी की वनडे शील्ड से नवाज़ा गया। 31 मार्च तक वनडे में नंबर वन रहने के लिए टीम इंडिया को वनडे शील्ड के साथ… तो पहले मैच से पहले कप्तान धोनी के सामने कई चुनौतियां तो है ही अलावा इसके विश्व चैंपियन टीम इंडिया के सामने न केवल साख की लड़ाई है बल्कि टूर्नामेंट में माही आर्मी का नंबर वन का ताज भी है खतरे में।सोमवार को कार्डिफ़ के मैदान पर माही आर्मी को आईसीसी की वनडे शील्ड से नवाज़ा गया। 31 मार्च तक वनडे में नंबर वन रहने के लिए टीम इंडिया को वनडे शील्ड के साथ 1 लाख 75 हज़ार डॉलर का चेक भी मिला, लेकिन इस सम्मान के साथ टीम इंडिया की वनडे बादशाहत पर खतरा भी मंडरा रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी में माही आर्मी का वनडे का ताज लगा है दांव पर।ताज पर कंगारुओं की नज़रआईसीसी रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया 119 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि 116 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और तीसरे नंबर पर अफ्रीका के 113 अंक हैं लेकिन ये तस्वीर सिर्फ चंद दिनों में बदल सकती है औऱ टीम इंडिया को पहले पायदान से हटा कर कंगारू या प्रोटयाज़ बन सकते हैं नंबर वन।टीम इंडिया अगर अपने शुरूआत दो मुकाबले अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ से हार गई और ऑस्ट्रेलिया ने अगर पहले मैच में इंग्लैंड को हरा दिया, साथ ही अफ्रीका ने अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से भी जीत लिया तो 117 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर होगी। 116 अंकों के साथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर और टीम इंडिया 115 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर लुढ़क जाएगी।हार जहां टीम इंडीया से बादशाहत छीन सकती है तो वही लीग स्टेज में टीम इंडिया तीनो मुकाबले जीत कर रैंकिंग का रण जीत सकती है। जाहिर है चैम्पियंस के इस रण में फैसला न सिर्फ मिनी वर्ल्ड कप का होना है बल्कि दाव पर टीम इंडिया की वनडे बादशाहत भी है।