कुश्ती को ओलंपिक में शामिल रखा जाएगा!

0

क्रिकेट को लेकर देश में नूरा कुश्ती जारी है तो कुश्ती को लेकर दुनिया में बहस। बहस यह कि कुश्ती को ओलंपकि में शामिल रखा जाए या नहीं, इसी पर आज आईओसी की बैठक में फैसला होगा। खास कर भारत की नजर आईओसी के फैसले पर टिकी होंगी।2020 ऑलंपिक खेलों में कुश्ती को शामिल रखा जाएगा या नहीं इस पर आज इंटरनेशनल ऑलंपिक कमेटी फैसला लेगी। यह बैठक सेंट पिटर्ससबर्ग में ह… कुश्ती को ओलंपिक में शामिल रखा जाएगा!क्रिकेट को लेकर देश में नूरा कुश्ती जारी है तो कुश्ती को लेकर दुनिया में बहस। बहस यह कि कुश्ती को ओलंपकि में शामिल रखा जाए या नहीं, इसी पर आज आईओसी की बैठक में फैसला होगा। खास कर भारत की नजर आईओसी के फैसले पर टिकी होंगी।2020 ऑलंपिक खेलों में कुश्ती को शामिल रखा जाएगा या नहीं इस पर आज इंटरनेशनल ऑलंपिक कमेटी फैसला लेगी। यह बैठक सेंट पिटर्ससबर्ग में होगी। ओलंपिक में शामिल होने के लिए कुश्ती का मुकाबला 7 और खेलों से हैं और इनमे से ही किसी एक खेल को ओलंपिक में जगह दी जाएगी। अगर कुश्ती ओलंपिक से आउट होती है तो सबसे ज्यादा झटका भारत को ही लगेगा क्योंकि लंदन ओलंपिक में भी कुश्ती ही ऐसा खेल था जहां भारत को एक से ज्यादा पदक मिले थे।कुश्ती को ओलंपिक से बाहर होने से रोकने के लिए इंटरनेशल रेसलिंग कमेटी ने इस खेल में कई बदलाव किए है, खासकर बाउट के फॉर्मेट में। इसके अलावा जजों में महिलाओं को शामिल करने की बात कही गई। कमेटी की कोशिश है कि इस खेल को दर्शकों के लिए ज्यादा दिलचस्प बनाया जाए।दुनिया के सबसे पुराने खेलों में शुमार कुश्ती को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा था जब इसे इस साल फरवरी से ओलंपिक के 25 कोर खेलों की सूचि से बाहर कर दिया गया था। कुश्ती के अलावा जिन सात खेलों पर ओलंपिक से बहर होने की तलवार लटकी है उनमे बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, रोलर स्पोर्ट्स, क्लाइमबिंग स्क्वाश, वेक बोर्डिंग जैसे खेल शामिल है। अब देखना यह होगा कि इन खेलों में से किसे ओंलिक में जगह मिलती है और किसे नहीं।