केकेआर की जीत का क्रेडिट गंभीर ने पूरी टीम को दिया

0

आईपीएल-6 के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 6 विकेट से हरा कर मैच अपने नाम कर लिया। टीम के कप्‍तान गौतम गंभीर ने इस जीत का क्रेडिट पूरी टीम को दिया है। उधर हार के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान ने महेला जयवर्धने कहा कि हमारा स्‍कोर चैलेंजिंग नहीं था।हालांकि केकेआर की जीत की नींव गेंदबाजों ने ही रख दी थी और दिल्‍ली की पूरी टीम को… केकेआर की जीत का क्रेडिट गंभीर ने पूरी टीम को दिया

आईपीएल-6 के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 6 विकेट से हरा कर मैच अपने नाम कर लिया। टीम के कप्‍तान गौतम गंभीर ने इस जीत का क्रेडिट पूरी टीम को दिया है। उधर हार के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान ने महेला जयवर्धने कहा कि हमारा स्‍कोर चैलेंजिंग नहीं था।हालांकि केकेआर की जीत की नींव गेंदबाजों ने ही रख दी थी और दिल्‍ली की पूरी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 128 रनों पर सिमेट दिया। इसलिए गंभीर ने गेंदबाजों की विशेष रूप से प्रशंसा की, जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को सस्ते में समेटकर काम आसान किया। गंभीर ने मैच 6 विकेट से जीतने के बाद कहा, ‘हमारी टीम पेशेवर अंदाज में खेली। विशेषकर गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। विरोधी टीम को 128 रन पर रोकना शानदार प्रयास था।’ गंभीर ने आगे कहा, ‘हमारी फील्डिंग भी मैच में बहुत अच्छी रही, हम लकी हैं कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज और बेहरीन फील्‍डर हैं।मैच में ऑफ स्पिनर सुनील नारायण ने 13 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन गंभीर ने कहा कि बाकी गेंदबाजों के प्रयास को भी कम करके नहीं आंका जा सकता। उन्होंने, ‘मेरा मानना है कि बालाजी ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई। इसी तरह से ब्रेट ली और जाक कैलिस ने भी अच्छी गेंदबाजी की। कुल मिलाकर सभी खिलाडि़यों ने अच्छी भूमिका निभाई।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर 150 रन का योग अच्छा होता, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने सकारात्मक रवैया अपनाया। हमने शुरुआती छह ओवर में तेजी से रन बटोरने की रणनीति अपनायी थी।  मैं और कैलिस इसमें सफल भी रहे। मुझे खुशी है कि हमारी टीम शुरू में ही अंक हासिल करने में सफल रही।उधर पहले ही मैच में केकेआर से हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान माहेला जयवर्धने ने कहा कि यदि उनकी टीम 145 रन बनाए होते, तो यह चैलेंजिंग स्कोर होता।  जयवर्धने ने कहा, ‘जब हमने बल्लेबाजी शुरू की तो हमें पता लग गया कि यह काफी धीमा विकेट है। हम जानते थे कि 145 अच्छा स्कोर होगा, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाये और सुनील ने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे खिलाडि़यों ने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं खुश हूं। हमारी टीम में कई नये चेहरे हैं। दिल्ली का संयोजन इस बार भिन्न है और खिलाडि़यों को तालमेल बिठाने में समय लगेगा। नारायण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। महेला ने कहा, पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी। पिछले साल की तुलना में अधिक टर्न और उछाल थी, लेकिन सभी ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।