कोटला में टीम इंडिया करेगी क्‍लीन स्‍वीप!

0

टीम इंडिया की 4-0 की जीत के लिए तैयार है कोटला का रण और टीम इंडिया अगर इस रण से विजयी होकर निकली तो ऐसा इतिहास रचा जाएगा जो दर्ज हो जाएगा भारतीय क्रिकेट के सुनहरे लम्हों में। 4-0 के बदले के अलावा कोटला में टीम के लिए और भी बहुत कुछ है दांव पर।चेन्नई में कंगारूओं को चित किया, फिर हैदराबाद में हराया और फिर मोहाली में मारा मैदान। तीन टेस्ट जीत हासिल क… कोटला में टीम इंडिया करेगी क्‍लीन स्‍वीप!

टीम इंडिया की 4-0 की जीत के लिए तैयार है कोटला का रण और टीम इंडिया अगर इस रण से विजयी होकर निकली तो ऐसा इतिहास रचा जाएगा जो दर्ज हो जाएगा भारतीय क्रिकेट के सुनहरे लम्हों में। 4-0 के बदले के अलावा कोटला में टीम के लिए और भी बहुत कुछ है दांव पर।चेन्नई में कंगारूओं को चित किया, फिर हैदराबाद में हराया और फिर मोहाली में मारा मैदान। तीन टेस्ट जीत हासिल करके माही आर्मी इतिहास रच चुकी है लेकिन अब दिल्ली हासिल करनी है।ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल मिली 4-0 के व्हाइटवॉश का बदला पूरा करना है। जीत मिली तो सुनहरे अक्षरों में ऐसी इबारत लिखी जाएगी जो भारतीय टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं लिखी गई।कंगारूओं का करो क्लीन स्वीप!80 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने 100 से ज्यादा जीत हासिल की है लेकिन कभी भी टीम इंडिया ने न तो एक सीरीज में 4 टेस्ट जीते हैं और न ही कभी किसी सीरीज में लगातार 4 टेस्ट जीतने का कारनामा किया है। पहली बार माही आर्मी के पास ऐसा करने का मौका है। धोनी सफलतम भारतीय कप्तान तो बन ही चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोटला में जीत धोनी को सीरीज़ में लगातार चार टेस्ट जीतने वाला पहला भारतीय कप्तान बना देगी।भारत के पास इतिहास रचने का मौका है तो वहीं कंगारूओं के सामने एतिहासिक शर्म खड़ी है। सालों तक क्रिकेट पर राज करने वाली कंगारू टीम पर 4 टेस्ट की सीरीज़ में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली और आखिरी बार 1970 में अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज़ में 4-0 से हारी थी। भारत के पास 40 साल बाद कंगारूओं का 4 टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने का मौका है।क्लीन स्वीप बनाएगा नंबर-2टीम इंडिया 3 टेस्ट में तो जीत हासिल कर चुकी है लेकिन सीरीज़ में 4-0 से जीत माही आर्मी को टेस्ट में नंबर दो की पोज़ीशन पर पहुंचा सकती है। कंगारूओं और भारत की टेस्ट सीरीज़ से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 105 अंकों के साथ चौथे पायदान पर थी लेकिन टीम इंडिया की 4-0 की जीत और 22 मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया तो माही आर्मी को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और 31 मार्च को माही आर्मी को मिलेंगे टेस्ट में नंबर दो रहने के लिए तकरीबन एक करोड़ 90 लाख रूपए। जाहिर है पाने के लिए अभी भी बहुत कुछ है और इसलिए दिल्ली में किला फतह करना बेहद ज़रूरी है।