पिछले तेरह टेस्ट से बैंच पर बैठे अजिंक्या रहाणे को मिल सकता है कोटला टेस्ट में मौका और इसी के साथ खत्म हो जाएगा रहाणे का पंद्रह महीने से चला आ रहा टेस्ट कैप पहनने का इंतजार।आखिरकार खत्म हो सकता है अजिंक्या रहाणे का टेस्ट मैच खेलने का इंतजार। पिछले 15 महीनों से रहाणे बैठे है बैंच पर पिछली तीन घरेलू टेस्ट सीरीज से रहाणे को है सफेद जर्सी में मैदान पर…
पिछले तेरह टेस्ट से बैंच पर बैठे अजिंक्या रहाणे को मिल सकता है कोटला टेस्ट में मौका और इसी के साथ खत्म हो जाएगा रहाणे का पंद्रह महीने से चला आ रहा टेस्ट कैप पहनने का इंतजार।आखिरकार खत्म हो सकता है अजिंक्या रहाणे का टेस्ट मैच खेलने का इंतजार। पिछले 15 महीनों से रहाणे बैठे है बैंच पर पिछली तीन घरेलू टेस्ट सीरीज से रहाणे को है सफेद जर्सी में मैदान पर उतरने का इंतजार लेकिन अब रहाणे का सपना हो सकता है पूरा और उन्हें कंगारुओं के खिलाफ कोटला में मिल सकता है पहली बार टेस्ट कैप पहनने का चांस। दरअसल मोहाली में अपने डेब्यू में धमाकेदार पारी खेलने वाले शिखर धवन हो गए हैं चोटिल और वो रहेंगे अब छह हफ्तों के लिए क्रिकेट से बाहर। हालांकि सेलेक्टर्स ने धवन की जगह सुरेश रैना को किया है टेस्ट टीम में शामिल लेकिन कोटला टेस्ट में रहाणे के खेलने के चांस हैं सबसे ज्यादा।अगर मिशन क्लीन स्वीप के लिए धोनी लगाते हैं रहाणे पर दांव तो उनका टीम में बतौर ओपनर खेलना तय नजर आता है। वैसे सेलेक्टर्स ने रहाणे को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर दी है टीम में जगह लेकिन टीम मे सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट ओपनर का होना और मिडिल ऑर्डर में बैकअप के लिए रैना रका चुनाव तय करता है कि रहाणे दिखेंगे मुरली के साथ टीम के लिए पारी की शुरुआत करते फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड।पिछले 13 टेस्ट से बैंच पर बैठ रहाणे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया है कमाल का प्रदर्शन। रहाणे ने फर्स्ट क्लास में खेले हैं कुल 60 टेस्ट जिसमें उन्होंने 62 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं 5460 रन, जिसमें शामिल हैं 19 शतक। तो देखना होगा इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया के कप्तान रहाणे पर लगे ग्रहण को करते हैं दूर या फिर एक बार फिर इस युवा के लिए बढ़ा देते हैं इंतजार।