आईपीएल के दूसरे मुकाबले में कोलकाता और पुणे के बीच टक्कर होगी। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है वहीं पुणे के लिए भी अब सिर्फ सम्मान की लड़ाई है।पुणे का मैदान तैयार है आईपीएल के 56वें मैच की मेजबानी करने के लिए जहां कोलकाता के नाइट राइडर्स और पुणे के वॉरियर्स के साथ करेंगे दो –दो हाथ। 12 मैचो में से 10 मैच गवां कर प्ले…
आईपीएल के दूसरे मुकाबले में कोलकाता और पुणे के बीच टक्कर होगी। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है वहीं पुणे के लिए भी अब सिर्फ सम्मान की लड़ाई है।पुणे का मैदान तैयार है आईपीएल के 56वें मैच की मेजबानी करने के लिए जहां कोलकाता के नाइट राइडर्स और पुणे के वॉरियर्स के साथ करेंगे दो –दो हाथ। 12 मैचो में से 10 मैच गवां कर प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पुणे की टीम कोलकाता के रास्ते बंद करने कि कोशिश में होगी तो वहीं 12 मैचो में से 8 मैच गवा चुकी केकेआर की टीम पिछले सीज़न की तरह आखिरी मौके पर प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर करने की फिराक में होगी।तिनके के सहारे केकेआरकेकेआर की बल्लेबाज़ी कागज़ो पर भले ही मजबूत नज़र आती हो लेकिन फिलहाल टीम का कोई भी खिलाड़ी अपनी छाप छोडने में कामयाब नहीं हो सका है। गंभीर, बिस्ला और कैलिस लगातार टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे है तो वहीं मिडिल ऑर्डर में मॉर्गेन का प्रदर्शसन दूसरे छोर से साथ ना मिल पाने की वजह से ज़ाया ही जा रहा है। भरोसेमंद कैलिस भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं तो रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 49 रन बनाकर उम्मीद जगाने वाले पठान दिल्ली के खिलाफ फिर बेरंग रहे। गेंदबाज़ी में भी दारोमदार सिर्फ सुनील नारायण की मिस्ट्री पर है टीम के पास ऐसा कोई गेंदबाज़ नहीं जो विरोधी टीम की बल्लेबाज़ी को रन-थ्रू कर सके। बालाजी, कैलिस और भाटिया के साथ के मैकलारेन के फेल रहने के बाद ब्रेट ली पर फिर दांव खेल सकती है कोलकाता।पुणे ठोकेंगी आखिरी कीलप्ले ऑफ के मुकाबलो से बाहर पुणे हर मैच आत्म सामामन बचाने के लिए खेल रही हैपुणे की बल्लेबाज़ी में उत्तथपा, फिंच युवराज जैसे बडे नाम हैं लेकिन कभी भी एक से ज्यादा बल्लेबाज़ का पर्फॉर्म ना कर पाना हार की सबसे बड़ी वजह है वहीं टी-20 स्पेशलिस्ट मिशेल मार्श और ल्यूक राइट के बल्ले से भी एक बाड़ी पारी ड्यू है जो अगर कोलाकाता के खिलाफ निकली तो पुणे कोलकाता के लिए बन सकती ही ताबूत में आखिरी कील। आईपीएल सीज़न 6 पुणे के गेंदबाज़ो के लिए काले साये से कम नहीं रहा है। गेल के 38 गेंदो में शतक लगाने के बाद पुणे के गेंदबाज़ की लय अब तक नहीं सुधर पाई है। खास कर आखिरी ओवरों में होती पिटाई टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है। डिंडा, भुवनेश्वर, पारनेल राहुल शर्मा किसी भी मैच में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जो जीत के लिए जरूरी होता है। कुल मिलाकर फिसड्डियों की लड़ाई में दोनों के लिए पाने के लिए कुछ खास नहीं लेकिन दांव पर साख इस मुकाबले को रोमांचक बना सकती है।