क्रिकेटर गोनी की मां ने कहा- मेरा बेटा मुझे मारना चाहता है

0

इंडियन टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह गोनी पर उनकी मां ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा उन्हें प्रपॉटी के लिए मारना चाहता है। मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। मनप्रीत ने इंडिया टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेले हैं, साथ ही गोनी आईपीएल की पजांब टीम में शामिल हैं।70 साल की मोहिंदर कौर ने अपने बेटे मनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘अगर मुझे आज कुछ… क्रिकेटर गोनी की मां ने कहा- मेरा बेटा मुझे मारना चाहता है

इंडियन टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह गोनी पर उनकी मां ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा उन्हें प्रपॉटी के लिए मारना चाहता है। मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। मनप्रीत ने इंडिया टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेले हैं, साथ ही गोनी आईपीएल की पजांब टीम में शामिल हैं।70 साल की मोहिंदर कौर ने अपने बेटे मनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘अगर मुझे आज कुछ हो जाता है तो इसके लिये गोनी जिम्मेदार होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के सामने वह कई बार अपनी बात रख चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।गोनी की मां आगे कहती हैं कि गोनी अपनी पत्नी, बड़े भाई और उसकी पत्नी की मदद से मुझे परेशान कर रहा है। मेरे पति भी उनके साथ हैं।इस बीच गोनी ने अपने उपर लगे आरोपों के सिरे खारीज कर दिया है। गोनी का कहना है कि मैं छह साल पहले अपने परिवार से अलग हो गया था। उसके बाद से मेरा उनसे कोई सरोकार नहीं है।