क्रिकेटर प्रवीण कुमार का विवादों से पुराना नाता…

0

मेरठ के गंगा नगर में रहने वाले व अलीगढ़ में सिचाई विभाग में अधीक्षण अभियन्ता के पद तैनात अधिकारी की पिटाई करने व अश्लील एमएमएस बनाने का मामला सामाने आया है। जिन लोगों पर अधिकारी की पिटाई करने का आरोप लगा है वह सिचाई विभाग के ही ठेकेदार और प्रवीण कुमार के भाई बताये जा रहे है।वहीं लड़की की मानें तो अधीक्षण अभियन्ता के उसके साथ रिलेशन थे। फिलहाल लड़की ल… क्रिकेटर प्रवीण कुमार का विवादों से पुराना नाता...

मेरठ के गंगा नगर में रहने वाले व अलीगढ़ में सिचाई विभाग में अधीक्षण अभियन्ता के पद तैनात अधिकारी की पिटाई करने व अश्लील एमएमएस बनाने का मामला सामाने आया है। जिन लोगों पर अधिकारी की पिटाई करने का आरोप लगा है वह सिचाई विभाग के ही ठेकेदार और प्रवीण कुमार के भाई बताये जा रहे है।वहीं लड़की की मानें तो अधीक्षण अभियन्ता के उसके साथ रिलेशन थे। फिलहाल लड़की लापता बताई जा रही है और वही पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी है।हालांकि य‍ह कोई पहला मौका नहीं है जब क्रिकेटर प्रवीण कुमार का नाम विवादों से जुडा है। इससे पहले भी प्रवीण का विवादों से नाता रहा है:-साल 2008 में उनपर मेरठ में एक डॉक्टर को सरेआम पीटने का आरोप लगा।-2011 में वेस्टइंडीज़ दौरे में एक दर्शक से भिड़ने के बाद काफी बवाल हुआ।-इसी साल उन्हें इंग्लैंड में भी फजीहत झेलनी पड़ी। यहां पर भी वो एक दर्शक से उलझे।-इसी दौरे के दूसरे टेस्ट में अंपायर पर गुस्सा दिखाने के चलते उनपर जुर्माना हुआ।-इस साल फरवरी में एक कॉरपोरेट टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने एक बॉलर को सिर से टक्कर मारी। रेफरी ने रिपोर्ट भेजी कि वो मानसिक तौर पर अस्थिर हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने कड़ी चेतावनी के बाद उन्हें छोड़ा।