तीसरा टेस्ट बचाने की कोशिश में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम की समस्या कप्तान माइकल क्लार्क की पीठ की चोट से और बढ़ गई है। इस परेशानी से सवाल उठ रहे हैं कि कप्तान कल तीसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन कौन से नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) मीडिया मैनेजर मैट केनिन ने रविवार को कहा कि इस बल्लेबाज का रात में उपचार किया जायेगा और इसके…
तीसरा टेस्ट बचाने की कोशिश में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम की समस्या कप्तान माइकल क्लार्क की पीठ की चोट से और बढ़ गई है। इस परेशानी से सवाल उठ रहे हैं कि कप्तान कल तीसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन कौन से नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) मीडिया मैनेजर मैट केनिन ने रविवार को कहा कि इस बल्लेबाज का रात में उपचार किया जायेगा और इसके बाद फिजियो एलेक्स काउंटोरिस उनकी हालत का आकलन करेंगे।केनिन ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि क्लार्क का रात में उपचार कराया जाएगा। हम आकलन करेंगे और देखेंगे कि सुबह उनकी पीठ का दर्द कैसा रहता है। इसके बाद ही फैसला होगा कि वह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।मौजूदा हालात में आस्ट्रेलियाई टीम क्लार्क की पीठ की समस्या को बढ़ाना नहीं चाहेगी। उनकी पीठ दर्द के कारण खराब फार्म मंे चल रहे फिलिप ह्यूज, स्टीवन स्मिथ और नाइटवाचमैन नाथन लियोन को दूसरी पारी में बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजा गया।क्लार्क को पीठ की समस्या पहले भी रह चुकी है और पता चला है कि मौजूदा समस्या उन्हें आस्ट्रेलिया में कुछ अभ्यास मैचों के दौरान हुई थी।