आईपीएल में लगातार हो रहे काले कारनामो में एक और खुलासा हुआ है जिसमें सामने आया है खिलाड़ियों को फंसाने का ऐसा तरीका जिसके बाद खिलाड़ियो को किया जा सकता था ब्लैकमेल। खिलाड़ियों के साथ सट्टेबाज़ किस हथकंडे का इस्मेताल करना चाहते थे देखिए इस रिपोर्ट में…सटोरियों का ब्लैकमेलिंग का खेलजी हां हर दिन के साथ जैंटलमेन गेम की धज्जियां उडाने वाले फिक्सिंग क… आईपीएल में लगातार हो रहे काले कारनामो में एक और खुलासा हुआ है जिसमें सामने आया है खिलाड़ियों को फंसाने का ऐसा तरीका जिसके बाद खिलाड़ियो को किया जा सकता था ब्लैकमेल। खिलाड़ियों के साथ सट्टेबाज़ किस हथकंडे का इस्मेताल करना चाहते थे देखिए इस रिपोर्ट में…सटोरियों का ब्लैकमेलिंग का खेलजी हां हर दिन के साथ जैंटलमेन गेम की धज्जियां उडाने वाले फिक्सिंग कांड में दिन पर दिन घिनौनी परतें खुलती जा रही हैं। कल तक लड़कियों की सप्लाई के जरिए खिलाड़ियों का इमान बेचे जाने का खुलासा हुआ तो आज ये शर्मिंदिगी एक कदम और आगे बढ़ गई हैं। दरअसल सट्टेबाज़ खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाने के लिए रचने जा रहे थे लडकियों के जरिए एक ऐसी साज़िश जिसके बाद फिकंसिंग का खेल गंदगी की हर सीमा पार कर जाता। सूत्रों की माने तो श्रीसंत और अजीत चंदीला को फिक्सिंग कांड में लाने के लिए जिन कॉलगर्ल्स का इस्तेमाल किया जा रहा था उन्हीं के साथ प्लानिंग थी इन खिलाड़ियों का MMS बनाने की। सट्टेबाज़ों के रिक़ॉर्ड की गई कॉल में ये बात सामने आई है कि सट्टेबाज़ खिल्ड़ियों के कमरे में कैमरे लगाना चाहते थे जिससे खिलाडियों का एमएमएस बनाया जा सके और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जा सके।गिरफ्तार किए गए सटोरिये से पूछताछ के बाद पहले ही पुलिस इस बात का खुलासा कर चुकी है कि सट्टेबाज चंद्रेश पटेल और मनन ने राजस्थान रॉयल्स के श्रीसंत और अजीत चंदीला को 5 से 6 बार लड़कियों की सप्लाई की थी। यही नहीं जिस समय श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया था उस समय वो लड़कियों के साथ थे।फिलहाल दिल्ली पुलिस उन 5 लैपटॉप की जांच कर रही है जो सट्टेबाजों के पास से मिले है। जिसके बाद ये पता चलेगा की इन लैपटॉप में खिलाड़ियों के अश्लील वीडियो तो नहीं हैं। अब सच्चाई जो भी हो लेकिन इतना तो तय है कि हर दिन के साथ गंदे होते जा रहे फिक्सिंग के इस खेल में हो रहे खुलासों की ये तो शुरुआत भर है। जांच की तह तक जाते जाते ये खेल और कितना घिनौना होगा इसका तो बस अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।