गेल की तूफानी पारी पर दिग्‍गजों के मजेदार ट्विट…

0

पुणे वारियर्स के खिलाफ बैंगलोर रॉयल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने जिस तरह की तूफानी पारी खेली उसे देखकर सभी के होश फाख्‍ता हो गए। गेल ने पुणे के सभी गेंदबाजों की रेल बनाई तो टीम इंडिया और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को भी लगा कि उन्‍होंने जिंदगी में विकेटकीपर बनने का जो निर्णय लिया है वह सही था।गेल की पारी को देखने के बाद… गेल की तूफानी पारी पर दिग्‍गजों के मजेदार ट्विट...पुणे वारियर्स के खिलाफ बैंगलोर रॉयल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने जिस तरह की तूफानी पारी खेली उसे देखकर सभी के होश फाख्‍ता हो गए। गेल ने पुणे के सभी गेंदबाजों की रेल बनाई तो टीम इंडिया और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को भी लगा कि उन्‍होंने जिंदगी में विकेटकीपर बनने का जो निर्णय लिया है वह सही था।गेल की पारी को देखने के बाद धोनी ने ट्विट किया कि मैंने विकेटकीपर बनने का जो फैसला लिया वह आज मुझे सही लगता है क्‍योंकि गेल की बल्‍लेबाजी के आगे गेंदबाजों की क्‍या ह्श्र हुआ यह सभी ने देखा।वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान ब्रॉयन लारा के अनुसार, मुझे यह पसंद है, जब गेल बल्लेबाजी करते हैं तो क्षेत्ररक्षक, दर्शक और दर्शक, क्षेत्ररक्षक बन जाते हैं। शानदार बल्लेबाजी। वहीं वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान डेरेन सैमी ने कहा, हे भगवान, गेल मानव नहीं हैं..वह न्यूक्लियर बम और सुनामी का मिश्रण हैं।आईपीएल की टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स की मालकिन शिल्‍पा शेट्टी ने ट्विट किया, ‘गेल की अविश्वसनीय पारी। भगवान का शुक्र है कि मेरी टीम फील्डिंग नहीं कर रही थी। हा.हा.हा। अद्भुत.।’  चेन्‍नई के गेंदबाज आर अश्‍विन ने कहा, ‘सभी बल्लेबाज इस कत्ल-ए-आम पर ट्वीट कर खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक गेंदबाज के नजरिए से (बॉलिंग मशीनों की भी राय होनी चाहिए) हा..हा.।’पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने कहा, ‘गेल के शतक के बाद पुणे को अपनी गेंदबाजी घोषित कर देनी चाहिए थी। दया का नियम यहां लागू होना चाहिए।’बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘कोलकाता में खराब मौसम के कारण अभ्यास रद हो गया है। समय है गेल तूफान का मजा लेने का।’चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने कहा, ‘चेपक स्टेडियम के पास से एक गेंद उड़ती हुई गई है, क्या यह चिन्नास्वामी स्टेडियम से आई है?’