IPL-6 के 49वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग को 60 रनों से हरा दिया है। मुंबई के 140 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई एक्सप्रेस की शुरूआत बेहद खऱाब रही, जहां महज 18 रन पर उसके 4 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए थे और देखते ही देखते पूरी टीम 15.2 ओवर में 79 रन पर आउट हो गई। मुंबई की ओर में मिचेल जॉनसन और प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विक…
IPL-6 के 49वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग को 60 रनों से हरा दिया है। मुंबई के 140 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई एक्सप्रेस की शुरूआत बेहद खऱाब रही, जहां महज 18 रन पर उसके 4 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए थे और देखते ही देखते पूरी टीम 15.2 ओवर में 79 रन पर आउट हो गई। मुंबई की ओर में मिचेल जॉनसन और प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए और हरभजन सिंह और सुयाल को 1-1 विकेट हासिल हुए। इससे पहले, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए। मुंबई की ओर सर्वाधिक 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए जबकि हरभजन ने 25, कार्तिक ने 23, व स्मिथ ने 22 रनों का योगदान किया। चेन्नई की ओऱ से रवीन्द्र जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। लगातार 7 मैच जीत कर आईपीएल-6 के विनिंग पर चार्ट सबसे ऊपरी बनीं चेन्नई सुपरकिंग टीम ने मुंबई के 140 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरूआत में ही मिचेल जॉनसन की गेंदबाजी के आगे ढह गई। एक बार तो ऐसा लग रहा था कि टीम शुरूआती झटकों के बाद उबर जाएगी, लेकिन माइकल हसी के टिके रहने के बावजूद कोई भी दूसरा खिलाड़ी मुंबई के गेंदबाजों के सामने नहीं टिके रह सके और पूरी टीम 13.2 ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गई। मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग की आईपीएल-6 में यह सबसे बुरी और बड़ी हार है, जहां मुंबई के हाथो उसे 60 रनों से मैच गंवाना पड़ा। हालांकि मुंबई इंडियन्स टीम की हालत भी चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पस्त हो गई। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और स्पिनर हरभजान सिंह की कोशिशों के चलते टीम चेन्नई को 140 रन का लक्ष्य देने में सफल रही और टीम को लगातार 4 मैचों में विजेता बनाने में सफल रही। चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में कप्तान रोहित शर्मा और हरभजन की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, क्योंकि 12वें ओवर में मुंबई टीम के भी 4 खिलाड़ी 45 रन पर आउट हो गई थी और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही थी।