चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया का ऐलान, युवराज-गंभीर बाहर

0

छह जून से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाडि़यों का ऐलान हो गया है। इस 15 सदस्‍य की टीम में गौतम गंभीर और युवराज सिंह को जगह नहीं मिल पाई है। वहीं इरफान पठान और दिनेश कार्तिक को टीम में एंट्री मिल गई है।इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलने जा रही टीम में महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक,… चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया का ऐलान, युवराज-गंभीर बाहर

छह जून से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाडि़यों का ऐलान हो गया है। इस 15 सदस्‍य की टीम में गौतम गंभीर और युवराज सिंह को जगह नहीं मिल पाई है। वहीं इरफान पठान और दिनेश कार्तिक को टीम में एंट्री मिल गई है।इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलने जा रही टीम में महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, अमित मिश्रा, विनय कुमार शामिल हैं। अजिंक्‍य रहाणे को भी टीम से बाहर रखा गया है।  नई चुनी गई टीम इं‍ग्‍लैंड के कितना दम दिखला पाती है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा।गंभीर की टेस्ट टीम से छुट्टी हो चुकी है और अब वनडे टीम से भी वह बाहर हो गए हैं। पिछले काफी समय से गंभीर की फॉर्म खराब चल रही है। लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली वनडे सीरीज़ में फेल रहे रहाणे को टीम में जगह मिल गई है। आईपीएल में भी गंभीर और रहाणे औसत प्रदर्शन कर रहे हैं।हालांकि इन 15 चैंपियंस के लिए टीम इंडिया को मिनी वर्ल्ड कप जिताना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि भारत के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम हैं और माही आर्मी टूर्नामेंट के ओपनर में 6 जून को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला खेलेगी। जाहिर है वनडे में नंबर वन टीम इंडिया को बादशाहत बचाने वाली काफी अच्‍छा खेलना पड़ेगा।