चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए लंदन पहुंची टीम इंडिया

0

6 जून से शुरु होगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट, टीम इंडिया भी पहुंच गई है लंदन। दांव पर है विश्व विजेता की साख लेकिन टीम इंडिया है मुश्किल ग्रुप बी में लेकिन कप्तान धोनी ने जाने से पहले भरा है जीत का दम।आखिरी बार हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के लिए लंदन रवाना हो गई है टीम इंडिया। टीम इंडिया के 15 सूरमा खिलाड़ी गए हैं इंग्लैंड। लगभग 2 म… चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए लंदन पहुंची टीम इंडिया6 जून से शुरु होगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट, टीम इंडिया भी पहुंच गई है लंदन। दांव पर है विश्व विजेता की साख लेकिन टीम इंडिया है मुश्किल ग्रुप बी में लेकिन कप्तान धोनी ने जाने से पहले भरा है जीत का दम।आखिरी बार हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के लिए लंदन रवाना हो गई है टीम इंडिया। टीम इंडिया के 15 सूरमा खिलाड़ी गए हैं इंग्लैंड। लगभग 2 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद माही आर्मी खेलने गई है चैम्पियंस ट्रॉफी यानि मिनी विश्व कप और रवाना होने से पहले विश्व विजेता कप्तान धोनी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करके आखिरी बार हो रही इस चैम्पियनशिप में जीतने का दम भरा।धोनी जीतना ज़रूर चाहते हैं लेकिन दुनिया की टॉप ऑठ टीमों के बीच होने वाली इस जंग में राह नहीं होने वाली आसान। वनडे की नंबर एक टीम को चैम्पियन बनने के लिए पाच में कम से कम 4 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। खासकर सेमीफाइनल तक पहुंचने की राह आसान नहीं रहने वाली। टीम इंडिया के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ जैसी मज़बूत टीमें हैं। 6 जून को भारत जहां दक्षिण अफ्रीका भिड़ेगा तो वहीं वेस्टइंडीज़ से मुकाबला 11 जून को होगा जबकि पाकिस्तान से भिड़ंत होगी 15 जून को जबकि इससे पहले माही आर्मी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से प्रैक्टिस मैच खेलेगी और प्रैक्टिस मुकाबलों से लेकर असल तक की मुश्किल चुनौती देखते हुए कैप्टन कूल को भी राह आसान नज़र नही आती।चैम्पियंस ट्रॉफी का रिकॉर्डचैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिलाजुला रहा है। साल 2000 में हुई दूसरी चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया तो वहीं साल 2002 में टीम फाइनल में पहुंची और बारिश की वजह से दो बार फाइनल रद्द हुआ तो गागुंली की कप्तानी में टीम ज्वाइंट विनर रही लेकिन इसके बाद से साल 2004, साल 2006 और साल 2009 में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। टूर्नामेंट में खेले कुल 19 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 10 मुकाबले जीते हैं और 6 में शिक्सत मिली है।अब देखना ये होगा की लंदन रवाना हुई टीम इंडिया तकरीबन 25 दिन बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ वतन वापस लौटती है या नहीं।