आईपीएल-6 में आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में रंगीलो राजस्थान के सामने विराट चुनौती होगी। दोनों टीम जीत के रथ पर सवार है, लिहाजा मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प।क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब रॉयल्स की टक्कर होगी चैलेंजर्स के साथ। द्रविड के अनुभव के सामने कोहली के युवा जोश का टेस्ट तो होगा ही, साथ ही बेंगलुरु के द्रविड़ घर पर ही बेंगलोर को हराने की रणनी…
आईपीएल-6 में आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में रंगीलो राजस्थान के सामने विराट चुनौती होगी। दोनों टीम जीत के रथ पर सवार है, लिहाजा मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प।क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब रॉयल्स की टक्कर होगी चैलेंजर्स के साथ। द्रविड के अनुभव के सामने कोहली के युवा जोश का टेस्ट तो होगा ही, साथ ही बेंगलुरु के द्रविड़ घर पर ही बेंगलोर को हराने की रणनीति बनाएंगे तो पल का दिलचस्प होना लाज़मी है। यह टक्कर इसलिए भी रोमांचक है, क्योंकि मुकाबला विदेशी सितारों से भरी बेंगलोर का युवा भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगा।जीत की पटरी पर रंगीलो राजस्थानराजस्थान 5 मैच में से 4 मैच जीत चुकी है। पिछले मुकाबले में राजस्थान की टीम ने मजबूत मुंबई की टीम को 87 रनों के बड़े अंतर से दी थी पटखनी। लिहाजा अब वो चैलेंजर्स के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी, बल्लेबाज़ी रंग में दिखाई दे रही है। ओपनिंग में वॉटसन और रहाणे की जोड़ी जोरदार हल्ला बोल रही है। वहीं मिडिल ऑर्डर में द्रविड़, हॉज और विकेटकीपर बल्लेबाज दिसांत याग्निक भी मौका पड़ने में अपने तेवर दिखाकर विरोधियों को हक्का-बक्का कर रहे है। वहीं बॉलिंग में फॉल्कनर, सिद्धार्थ त्रिवेदी और कूपर से एक बार उम्मीद होगी। स्पिन डिपार्टमेंट की कमान मैजिकल अजीत चंडीला के हाथों में होगी, जबकि श्रीसंत भी पिछले मैच में आराम के बाद अब गेल की रेल को रोकने के लिए जीजान लगाएंगे।चैलेंजर्स भी चैलेंज को तैयारराजस्थान की टीम जीत की पटरी पर सवार है तो टीम 6 मुकाबलों में 4 मैच जीत चुकी है। टीम युवा कप्तान की कमान में एक यूनिट की तरह मैदान पर प्रदर्शन कर रही है। क्रिस गेल, विराट कोहली और डिविलियर्स की तिकड़ी टीम की जान है। हालांकि ओपनिंग में गेल को अब तक नहीं मिल रहा पाटनर। मयंक अगरवाल लोकोश राहुल और करूण नायर के रूप में तीनों इस जिम्मेवारी में फेल रहे। ऐसे मे टीम फिर से दिलशान को आज़माने का दाव खेल सकती है। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में विनय कुमार, आरपी सिंह और रवि रामपॉल की तिकड़ी अपने गेंदबाजी से मचा रहे हैं गदर, तो अगर मुरली टीम में लौटते हैं तो युवा राजस्थान के बल्लेबाज़ों के खिलाफ उनकी टक्कर बेहद दिलचस्प होगी।