2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही जस्टिस मुदगल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुनाथ मयप्पन पर सट्टेबाजी का आरोप है.सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल पर रोक से इनकार कर दिया है.
रिपोर्ट में मयप्पन को चेन्नई सुपरकिंग्स का अधिकारी माना गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मयप्पन टीम की जानकारी लीक करता था. मयप्पन बीसीसीआई के प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन का दामाद है.
स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मुकुल मुद्गल की अगुवाई में जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने जांच के दौरान राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों के अलावा सट्टेबाजी में घिरे कई लोगों से भी पूछताछ की है.