जीती मुंबई पर तेंदुलकर ने निराश प्रशंसक

0

आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बेहद अहम मुकाबले में हाईवेल्ड लॉयंस को सात विकेट से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है।

हालांकि मुंबई की इस जीत के बावजूद उनके लिए चिंता की बात यह है कि मास्‍टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का चैंपियंस लीग टी-20 में खराब प्रदर्शन जारी है। वह इस मैच में महज पांच रन ही बना सके।

सचिन तेंदुलकर का यह आखिरी टी-20 टूर्नामेंट है और उन्होंने पहले मैच में 15 रन बनाए थे। जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं ‌हो सका था।

दूसरी ओर, इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम लॉयंस की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं।

हाईवेल्ड लॉयंस ने पांच विकेट पर 140 रन का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया जिसे मुंबई ने ‘मैन ऑफ द मैच’ ड्वेन स्मिथ के नाबाद 63 रन की मदद से नौ गेंद शेष रहते मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अहमदाबाद से शिफ्ट ह‌ुए मैच
पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण अहमदाबाद से जयपुर शिफ्ट किए गए इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

लॉयंस की शुरुआत ना केवल धीमी रही बल्कि उसका शीर्ष क्रम भी नाकाम रहा। टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज 13.2 ओवर तक मात्र 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में कप्तान एल्विरो पीटरसन और ड्वेन प्रिटोरियस ने छठे विकेट के लिए 59 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।

पीटरसन ने 27 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 35 जबकि प्रीटोरियस ने 21 गेंदों में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 31 रन का योगदान किया। मुंबई की ओर से प्रज्ञान ओझा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की भी शुरुआत खराब रही। सचिन तेंदुलकर एक बार फिर नाकाम रहे और मात्र पांच रन बनाकर सोहेल तनवीर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दिनेश कार्तिक 13 और रोहित शर्मा भी 20 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए लेकिन ओपनर ड्वेन स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड के साथ 51 रन की साझेदारी कर टीम को आसानी से जीत दिला दी।

स्मिथ ने 47 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए जबकि पोलार्ड ने 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन की आतिशी पारी खेली।