बल्लेबाजी में ब्लास्ट, गेंदबाजी में गदर और फील्डिंग में बेहद चुस्त यह तीनों खूबी है टीम इंडिया के जीत के नए हीरो रविंद्र जडेजा में। जडेजा जीत की गारंटी बनते जा रहे हैं। चैंपयिन्स की जंग के पहले इम्तिहान में जडेजा ने अपने बूते मैच का पासा पलट दिखा दिया कि उनके बिना अब टीम इंडिया की कल्पना ही मुश्किल हैं।टीम इंडिया की जान ‘सर जडेजा’जी हां यह हैं धोनी… बल्लेबाजी में ब्लास्ट, गेंदबाजी में गदर और फील्डिंग में बेहद चुस्त यह तीनों खूबी है टीम इंडिया के जीत के नए हीरो रविंद्र जडेजा में। जडेजा जीत की गारंटी बनते जा रहे हैं। चैंपयिन्स की जंग के पहले इम्तिहान में जडेजा ने अपने बूते मैच का पासा पलट दिखा दिया कि उनके बिना अब टीम इंडिया की कल्पना ही मुश्किल हैं।टीम इंडिया की जान ‘सर जडेजा’जी हां यह हैं धोनी के सर जडेजा जिनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं। गेंद से गदर बल्ले से बलास्ट और फील्डिंग फर्राटा। कल तक यह शख्स था आलोचकों के निशाने पर, कोई लगाता जडेजा पर सिफारिशी होने का टैग तो कोई चेन्नई कनेक्शन के जरिए बताता टीम में एंट्री का राज लेकिन इन तमाम आलोचनाओं का बखूबी जवाब दिया सौराष्ट्र के इस ऑलराउंडर ने। अपने बुलंद हौसले और अपने प्रदर्शन से इस ऑलराउंडर ने जड़ दिए सभी आलोचकों के मुंह पर ताले और साबित किया कि वो टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर जडेजा अब सिफारशी से बन गए हैं कप्तान के हर मुश्किल स्थिती में गो टू मैन।तीनों फॉर्मट में जडेजा नम्बर 1बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों फॉर्मेट में जडेजा का जादू सिर चढ़ कर बोलता है। बल्लेबाजी में जडेजा खेलते हैं मैच विनिंग पारियां वो भी तब जब टीम को होता है तेज-तर्रार रनों की जरूरत। फील्डिंग में भी जडेजा की चीते सी फुर्ती कभी भी पलट देती है मैच का पासा और गेंदबाज़ी में अपनी जबर्दस्त एकूरेसी से जडेजा बडे बडों को दिखाते हैं पैविलियन का रास्ता।कुल मिलाकर पिछले कुछ वक्त में जडेजा टीम इंडिया का वो सितारा है जिसके बिना माही आर्मी नहीं कर सकती चैंपियन बनने का सपना साकार और इसी नम्बर सात के दम पर टीम इंडिया रचेगी इंग्लिश धरती पर इतिहास।