जीत की तलाश के साथ उतरेंगे डेयरडेविल्‍स

0

रंगीन क्रिकेट में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला होगा दिल्ली की टीम का राजस्थान के साथ। डेयर डेविल्स अपना पहला मैच केकेआर से गंवा चुकी है जबकि राजस्थान करेगी अपने अभियान का आगाज। दिल्ली की टीम की परेशानी यह है कि आज भी सहवाग नहीं खेलेंगे।आईपीएल के तीसरे दिन के पहले मैच में फ्रंटफुट पर खेलने वाली दिल्ली की टीम केकेआर से हारने के बाद अ… जीत की तलाश के साथ उतरेंगे डेयरडेविल्‍स

रंगीन क्रिकेट में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला होगा दिल्ली की टीम का राजस्थान के साथ। डेयर डेविल्स अपना पहला मैच केकेआर से गंवा चुकी है जबकि राजस्थान करेगी अपने अभियान का आगाज। दिल्ली की टीम की परेशानी यह है कि आज भी सहवाग नहीं खेलेंगे।आईपीएल के तीसरे दिन के पहले मैच में फ्रंटफुट पर खेलने वाली दिल्ली की टीम केकेआर से हारने के बाद अब राजस्थान के खिलाफ करेगी पहली जीत की तलाश पूरी करने की कोशिश। धुरंधर ओपनर वीरेंद सहवाग को बुरे तरीके से मिस कर रही दिल्ली की टीम की आंखों मे चमक आ गई जब वीरु मैच से एक दिन पहले नेट्स में टीम के साथ जुड़े। कुछ अभ्यास भी किया लेकिन कप्तान के हाथ निराशा लगी जब पता चला कि चोटिल सहवाग नहीं खेलेंगे आज का भी मैच।वीरेंद्र सहवाग के नहीं खेलने का मतलब कमजोर बल्लेबाजी को पार लगाने की जिम्मेदारी फिर से कप्तान महेला जयवर्धने पर होगी और वॉर्नर को गेल की तरह दिखाना होगा कि वो संभल कर भी कर सकते हैं बल्लेबाज़ी जबकि उन्मुक्त चांद को भी अब अंडर-19 मोड से बाहर निकल कर उठानी है बड़ी जिम्मेदारी। वहीं गेंदबाजी में भी डेयर डेविल्स को खल रही है अपने तुरुप के इक्के मोर्न मॉर्कल की कमी जो डोमेस्टिक टूर्नामेंट की वजह से नहीं दिखा पा रहे हैं रंगीन क्रिकेट में रंग। मॉर्कल की गैरमौजूगी में बाकी गेंदबाज भी हो रहे हैं फेल। केकेआर के खिलाफ इरफान, उमेश और नेहरा नहीं कर सके अपनी गेंदबाजी से किसी को इम्प्रेस लेकिन अब राजस्थान को रोकने के लिए लय में लौटना होगा दिल्ली की इस पेस बैटरी को। शाहबाज नदीम की फिरकी ने जरूर समां बांधा जिन्होंनेकोलकाता के खिलाफ लिए दो विकेट।आईपीएल अलग छह में राजस्थान के रॉयल्स तैयार हैं अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए। आईपीएल में शायद आखिरी बार खेल रहे द्रविड़ को जीत के साथ कहना चाहेंगे विदाई लेकिन तुरुप के इक्के वॉटसन के बिना करना होगा राजस्थान को जीत के साथ आगाज़। राजस्‍थान टीम की ताकत है तेज गेंदबाज़ी। शॉन टेट, फिदेल एडवर्डस और श्रीसंथ की रफ्तार बन सकती है किसी भी टीम के लिए मुसीबत। बल्लेबाज़ी में पिछले साल के हीरो अजंक्या रहाणे पर रहेंगी फिर टीम की नजरें जबकि ओवेस शाह और ऑलराउंडर जेम्स फुल्कनेर भी देंगे बल्लेबाज़ी लाइन अप को दिखाना होगा दम। क्‍योंकि सितारों बिन दिल्ली की कमजोर टीम को मात देकर जीत के साथ आगाज़ करने जैसा यह मौका राहुल के रणबांकुरों को फिर नहीं मिलने वाला।