जीत की पटरी पर लौटे कोलकाता के राइडर्स

0

आखिरकार कल कोलकाता के राइडर्स लौट आए जीत की पटरी पर। केकेआर ने किंग खान की मौजूदगी में राजस्थान को दी आठ विकेट से मात। आखिरकार लौट आए किंग खान के नाइट राइडर्स जीत के ट्रैक पर। कोलकाता ने अपने घर पर रॉयल्स को दी आसानी से मात और इस जीत के साथ कायम रखी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें।राजस्थान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीइस मुकाबले में कप्तान द्रविड़ ने… जीत की पटरी पर लौटे कोलकाता के राइडर्स

आखिरकार कल कोलकाता के राइडर्स लौट आए जीत की पटरी पर। केकेआर ने किंग खान की मौजूदगी में राजस्थान को दी आठ विकेट से मात। आखिरकार लौट आए किंग खान के नाइट राइडर्स जीत के ट्रैक पर। कोलकाता ने अपने घर पर रॉयल्स को दी आसानी से मात और इस जीत के साथ कायम रखी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें।राजस्थान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीइस मुकाबले में कप्तान द्रविड़ ने बैटिंग ऑर्डर क्यों बदला यह बात समझ से परे थी और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा रॉयल्स की टीम को। ओपनिंग करने फ्लॉप अजिंक्या रहाणे और शेन वॉटसन ही उतरे लेकिन रहाणे सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने। इसके बाद द वॉल ने फॉल्कनर को उतारकर किया सबको हैरान लेकिन इससे भी चौंकानी वाली बात यह रही कि कप्तान द्रविड़ खुद आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे जबकि ओवेस शाह और बिन्नी जैसे बल्लेबाज छठे सातवें नम्बर पर खेले। जाहिर है द्रविड़ के इस एक्सपेरीमेंट ने बिगाड़ दी बल्लेबाजों की लय। हालांकि वॉटसन ने पैंतीस और संजू सैमसन ने चालीस रन बनाए लेकिन इन दोनों को छोड़कर हर किसी बल्लेबाज ने किया निराश। रॉयल्स बीस ओवर में छह विकेट खोकर एक सौ बत्तीस रन ही बना सकी।यूसुफ की पठान’गीरी’टारगेट आसान था जिसे आसानी से हासिल कर लिया केकेआर ने, लेकिन इस टारगेट के सामने कप्तान गौतम एक बार फिर गंभीर चुनौती देने में नाकाम रहे और गंभीर के बल्ले से निकले सिर्फ बारह रन। इसके बाद बिस्ला, कालिस और पठान की तिकड़ी ने ली रॉयल्स के गेंदबाजों की परीक्षा। कालिस ने तैंतीस रन बनाए तो पठान ने 35 गेंदो में तीन चौके और तीन छक्कों के साथ 49 रन ठोके और इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से केकेआर ने 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया टारगेट।