चोटी के गोल्फर टाइगर वुड्स आगस्टा मास्टर्स के दूसरे दिन 15वें होल की चूक के कारण पिछड़ गये जबकि आस्ट्रेलिया के जैसन डे बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इस बीच किशोर गोल्फर गुआन तियानलैंग धीमे खेल के लिये जुर्माना लगने के बावजूद कट में जगह बनाने में सफल रहे।आस्ट्रेलिया का पहला मास्टर्स चैंपियन बनने की कवायद में लगे डे ने चार अंडर 68 का कार्ड बनाया जिससे…
चोटी के गोल्फर टाइगर वुड्स आगस्टा मास्टर्स के दूसरे दिन 15वें होल की चूक के कारण पिछड़ गये जबकि आस्ट्रेलिया के जैसन डे बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इस बीच किशोर गोल्फर गुआन तियानलैंग धीमे खेल के लिये जुर्माना लगने के बावजूद कट में जगह बनाने में सफल रहे।आस्ट्रेलिया का पहला मास्टर्स चैंपियन बनने की कवायद में लगे डे ने चार अंडर 68 का कार्ड बनाया जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 138 हो गया। उन्होंने मार्क लीसमैन और 53 वर्षीय फ्रेड कपल्स पर एक शाट की बढ़त बना रखी है। शीर्ष रैंकिंग वाले वुड्स एक समय संयुक्त बढ़त पर थे लेकिन पार-5 वाले 15वें होल में उनकी बॉल फ्लैगशिप से टकराकर पानी में चली गयी। उन्होंने एक अंडर 71 का कार्ड बनाया तथा उनका कुल स्कोर 141 है।मास्टर्स के इतिहास में सबसे युवा गोल्फर बने चीन के स्कूली लड़के 14 वर्षीय गुआन तियानलैंग पर धीमे खेल के लिये एक स्ट्रोक का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने 75 का कार्ड बनाया तथा चार ओवर 148 के कुल स्कोर के साथ वह 61 खिलाडि़यों के साथ कट में जगह बना गये।