जहां-जहां बड़े-बड़े दिग्गज विबंलडन से बाहर हो रहे है वहीं नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जोकोविच ने टॉमी हास को 6-1, 6-4, 7-6 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।साल 2011 में विंबलडन का खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच अपने सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब के एक और कदम पास आ गए है। टॉप सीडीड खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मुकाब… जहां-जहां बड़े-बड़े दिग्गज विबंलडन से बाहर हो रहे है वहीं नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। जोकोविच ने टॉमी हास को 6-1, 6-4, 7-6 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।साल 2011 में विंबलडन का खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच अपने सातवें ग्रैंडस्लैम खिताब के एक और कदम पास आ गए है। टॉप सीडीड खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में 13वीं सीड के जर्मनी खिलाड़ी टॉमस बर्डिच से होगा।विंबलडन में कल का दिन भारत के लिए भारत के रोहन बोपनना और महेश भुपति अपने अपने पार्टनर के साथ क्वार्रट फाइनल में पहुंच गए है। बोपबन्ना और ईडॉर्ड की जोड़ी ने एलेकज़ेंडर पेया और ब्रूनो सोरस की जोडी को 6-4, 4-6, 6-7, 6-2 से हराया। यह मुकाबला 2 घेंटे 17 मिनट तक चला।बोपन्ना और महेश भूपति जहां क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहे तो वहीं सानिया मिर्ज़ा वुमंस डबल्स के मुकाबले में हार गयी है। सानिया मिर्ज़ा और लीज़ेल हबर की जोडी तीसरे राउंड में बाहर हो गयी। सानिया और लीज़ेल की जोडी को आयोमा और शिनेल की जोडी ने 6-2, 3-6, 6-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।