टीम इंडिया के लिए दूसरे युवराज बने जड़ेजा

0

इंग्लैंड विंडीज जाने से पहले टीम इंडिया को खल रही थी टीम को बैलेंस देने वाले किसी ऑलराउंडर की कमी लेकिन दो विदेशी दौरों के बाद ही अब टीम इंडिया के पास है विश्व का नंबर 1 ऑलराउंडर।गेंद और बल्ले दोनों से गदर मचाकर इस शख्स ने कर दी टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी भी पूरी। दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को जरुरत थी युवराज सिंह जैसे ऑलराउंडर की जो टीम क… टीम इंडिया के लिए दूसरे युवराज बने जड़ेजाइंग्लैंड विंडीज जाने से पहले टीम इंडिया को खल रही थी टीम को बैलेंस देने वाले किसी ऑलराउंडर की कमी लेकिन दो विदेशी दौरों के बाद ही अब टीम इंडिया के पास है विश्व का नंबर 1 ऑलराउंडर।गेंद और बल्ले दोनों से गदर मचाकर इस शख्स ने कर दी टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी भी पूरी। दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को जरुरत थी युवराज सिंह जैसे ऑलराउंडर की जो टीम को दो सके बैलेंस और जडेजा ने किया इस जरुरत को पूरा और अब वो बन चुके हैं टीम इंडिया के दूसरे युवराज।जडेजा है तो जीत हैइंग्लैंड की मुश्किल कंडीशन्स में टीम इंडिया बनी चैंपियन्स की चैंपियन तो उसमें जडेजा का रहा बहुत बड़ा हाथ। पूरे दौरे में जब जब टीम इंडिया को बल्ले से जरुरत होती तब तब ये ऑलराउंडर नम्बर सात पर खेलता जबरदस्त पारी और जब जब विकेट झटकने की बात आती तब तब उनकी फिरकी कसती विरोधी बल्लेबाजों पर शिकंजा।चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया रही पूरी तरह अजेय और सीरीज के पांचों मुकाबलों में जडेजा ने कराई अपनी PRESENCE दर्ज। अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में पहले बल्ले से बने जडेजा बाजीगर उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में जड़े 47 रन। फिर बाद में दो विकेट झटकर गेंदबाजी में भी दिखाए हाथ।वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दिखा जडेजा की फिरकी का जादू और इस बार पांच विकेट लेकर यह ऑलराउंडर बना मैन ऑफ द मैच। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल फाइट में भी जडेजा ने दिखाए गेंद और बल्ले दोनों से जौहर। बीस बीस ओवर की फाइनल फाइट में सिर्फ 25 गेंदों में जड़े 33 रन तो चार ओवर में दो विकेट भी किए अपने नाम।चैंपियन्स की जंग में जडेजा के नाम रहे सबसे ज्यादा 12 विकेट लिहाजा उन्हें मिला गोल्डन बॉल का अवॉर्ड।इसके बाद कैलिप्सो संगीत की धुन पर भी जडेजा की थिरकन जारी रही। ट्राई सीरीज की फाइनल फाइट में जडेजा ने चार लंकाई बल्लेबाजों का किया काम तमाम।इन सबके अलावा फील्डिंग में भी जडेजा जैसे चीते का कोई जवाब नहीं। खेल के इस डिपार्टमेंट में भी फर्स्ट क्लास हैं जडेजा। अपनी फिल्डिंग के दम पर भी कई बार इस ऑलराउंडर ने पलटा मैच का पासा। कुल मिलाकर इस दौरे पर टीम इंडिया को मिला एक ऐसा COMPLETE PACKAGE जिसके बिना अब ब्लू ब्रिगेड की कल्पना तक भी नहीं की जा सकती।