टीम के सभी खिलाड़ी जानते हैं अपना काम: ईशांत शर्मा

0

दिल्‍ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 4-0 से क्लीनस्वीप की उम्मीद व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बड़ी विशेषता यह है कि हर खिलाड़ी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता है।हालांकि ईशांत ने कप्‍तान धोनी को अभी तक इस सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया है। जब ईशांत से पूछ… टीम के सभी खिलाड़ी जानते हैं अपना काम: ईशांत शर्मा

दिल्‍ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 4-0 से क्लीनस्वीप की उम्मीद व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बड़ी विशेषता यह है कि हर खिलाड़ी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझता है।हालांकि ईशांत ने कप्‍तान धोनी को अभी तक इस सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से निराश किया है। जब ईशांत से पूछा गया कि जहीर खान के चोटिल होने के बाद वह टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज है, लेकिन पिछले तीन मैचों में वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। मोहाली में अपना 50वां टेस्ट मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब उनकी भूमिकाएं बदल जाती हैं। लेकिन ईशांत ने फिरोजशाह कोटला में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘टीम अभी 3-0 से आगे चल रही है और इससे खिलाडि़यों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। उम्मीद है कि इस मैच में भी हम इस बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ ही खेलेंगे। टीम काफी रोमांचित है और आशा है कि हम पिछले मैचों की फार्म बरकरार रखेंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘हर टीम जीत के लिए खेलती है और जब आप अपना शत प्रतिशत योगदान देते हो, तभी सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। इस टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां हर किसी को अपनी भूमिका पता है। हर कोई जानता है कि उसे क्या करना है।’ ईशांत ने यह बात युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनकी स्वयं की भूमिका के संदर्भ में कही। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘भुवी और मैं दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा लेता है। मुझे थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। हम जानते हैं कि हमें कब आक्रमण करना है।’वैसे ईशांत का उम्‍मीद है कि वह कोटला में बेहतर गेंदबाजी करेंगे, क्‍योंकि वह उनका होम ग्राउंड है। यहां की कंडीशंस से वह बहुत अच्‍छी तरह से वाकिफ हैं।