टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों पर बात करेगी आईसीसी

0

आईसीसी अगले साल बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों के बारे में यहां सालाना सम्मेलन में बात करेगी। टूर्नामेंट 16 मार्च से छह अप्रैल तक बांग्लादेश में खेला जायेगा।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में आईसीसी द्वारा दी गई मूल समय सीमा के भीतर उचित बुनियादी ढांचा तैयारी करने में देरी को लेकर चिंता जताई थी। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन… टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों पर बात करेगी आईसीसी

आईसीसी अगले साल बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थलों के बारे में यहां सालाना सम्मेलन में बात करेगी। टूर्नामेंट 16 मार्च से छह अप्रैल तक बांग्लादेश में खेला जायेगा।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में आईसीसी द्वारा दी गई मूल समय सीमा के भीतर उचित बुनियादी ढांचा तैयारी करने में देरी को लेकर चिंता जताई थी। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने चार में से दो स्थानों पर धीमे निर्माण कार्य पर असंतोष जताया था। आईसीसी बोर्ड इस पर बात करेगा।सम्मेलन में अनिल कुंबले की अगुवाई वाली मुख्य कार्यकारियों की समिति यह मसला भी रखेगी कि सदस्य देश अधिक वनडे और टी20 मैच खेलने के लिये आईसीसी फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम की अनदेखी कर रहे हैं। इसमें नये वनडे नियमों के बारे में भी बात की जायेगी।