आज आईपीएल के इकलौते मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा राजस्थान रॉयल्स की टीम से। दोनों ही टीमों ने अब तक चार-चार मुकाबले जीते हैं और आज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।आईपीएल के इकलौते मुकाबले में धोनी के सुपर किंग्स को मिलेगा राजस्थान का रॉयल चैलेंज। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रात 8 बजे द्रविड़…
आज आईपीएल के इकलौते मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा राजस्थान रॉयल्स की टीम से। दोनों ही टीमों ने अब तक चार-चार मुकाबले जीते हैं और आज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।आईपीएल के इकलौते मुकाबले में धोनी के सुपर किंग्स को मिलेगा राजस्थान का रॉयल चैलेंज। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रात 8 बजे द्रविड़ और धोनी होंगे आमने-सामने। दोनों ही टीमों ने अब तक 6-6 मुकाबलों में हासिल की हैं 4-4 जीत लेकिन जो टीम जीतेगी आज का मुकाबला वो पहुंच जाएगी प्वाइंट टेबल में टॉप पर। वैसे आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के 11 बार आमने सामने आई हैं जिसमें 7 बार सुपररकिंग्स और 4 बार राजस्थान ने मारी है बाज़ी।सुपरकिंग्स मचाएंगे सनसनी!कागज़ों पर चेन्नई की टीम सबसे बैलेंस्ड हैं लेकिन पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम मुश्किल में फंस गई थी। हालांकि मुश्किल वक्त में टीम के रजनीकांत यानि सर जडेजा हर बार बेड़ापार लगा रहे हैं। बल्लेबाज़ी में माइक हसी, धोनी और जड़ेजा लगातार रन बरसा रहे हैं लेकिन रैना, विजय औऱ बद्रीनाथ अब तक कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं जबकि गेंदबाज़ी में सुपरकिंग्स शानदार फॉर्म में हैं। मॉरिस, ब्रावो और अश्विन लगातार विकेट चटका रहे हैं और पिछले मुकाबले में तो जडेजा ने भी तीन शिकार किए थे।हल्ला बोलेंगे रॉयल्सबैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की टीम को करारी मात मिली थी लेकिन सीज़न में अब तक राजस्थान का प्रदर्शन शानदार ही कहा जाएगा। बिना बड़े सितारों के टीम टॉप फोर में बनी हुई है। रहाणे और द्रविड़ ने ज़रूर ज्यादातर मुकाबलों में रन बनाए हैं और हॉज ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं लेकिन वॉटसन अब तक 4 मुकाबलों में कोई बडी पारी नहीं खेल पाए हैं। अच्छी बात यह है कि वॉटसन अब गेंदबाज़ी भी करने लगे हैं। गेंदबाज़ी में फॉल्कनर और कूपर रॉयल्स के लिए टॉप विकेटटेकर हैं और अजीत चंदीला ने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती दी है लेकिन श्रीसंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।वैसे घर में होने वाले मुकाबले में धोनी की टीम का पलड़ा जरूर भारी है लेकिन राजस्थान की टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है।