ट्राई सीरीजः श्रीलंका से छठा फाइनल खेलने उतरेगी टीम इंडिया

0

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका से पिछले पांच वर्षों में गहरा नाता रहा है और उसने इन वर्षों में अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ 30 प्रतिशत से भी अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं।भारत और श्रीलंका पोर्ट आफ स्पेन में एक और टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने हैं। यह इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच वर्ष में विश्व कप सहित विभिन्न टूर्नामेंट का छठा फाइनल है।भारत ने… ट्राई सीरीजः श्रीलंका से छठा फाइनल खेलने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका से पिछले पांच वर्षों में गहरा नाता रहा है और उसने इन वर्षों में अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ 30 प्रतिशत से भी अधिक एकदिवसीय मैच खेले हैं।भारत और श्रीलंका पोर्ट आफ स्पेन में एक और टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने हैं। यह इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच वर्ष में विश्व कप सहित विभिन्न टूर्नामेंट का छठा फाइनल है।भारत ने पिछले पांच वर्षों में 135 मैच (वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल से पहले तक) खेले हैं और जिसमें से उसने 41 मैच श्रीलंका से खेले हैं। इस दौरान कोई भी दो टीमें इतने अवसरों पर आमने सामने नहीं हुई। भारत और श्रीलंका के बाद जिम्बाब्वे और बांग्लादेश का नंबर आता है जो इन वर्षों में 26 बार एक दूसरे से भिड़े।इस बीच भारत और श्रीलंका के बीच चार द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली गयी। इसके अलावा ये दोनों टीमें उन अधिकतर टूर्नामेंटों का हिस्सा रही जिसमें तीन या इससे अधिक टीमों ने भाग लिया। ये दोनों टीमें अब तक इस तरह के टूर्नामेंट में 21 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। संयोग से 2011 के विश्व कप के फाइनल में भी इन दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था।भारत ने पिछले पांच साल में श्रीलंका के बाद सर्वाधिक 22 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड का सामना किया है। उसके बाद वेस्टइंडीज ( 19) का नंबर आता है। इनके अलावा उसने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों से 13-13 तथा दक्षिण अफ्रीका से दस मैच खेले हैं। भारत इस बीच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से केवल आठ एकदिवसीय मैच खेला।इस बीच भारत ने लगभग 38 प्रतिशत मैच अपनी सरजमीं पर जबकि 20 प्रतिशत मैच श्रीलंकाई सरजमीं पर खेले। वेस्टइंडीज में भी उसने लगभग दस फीसदी मैच खेले हैं।  पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक 136 एकदिवसीय मैच श्रीलंका ने खेले हैं। उसके बाद भारत, आस्ट्रेलिया (130), इंग्लैंड (111), वेस्टइंडीज (105) और पाकिस्तान (104) का नंबर आता है।यदि इस दौरान दो टीमों के बीच इस दौरान आपसी मुकाबले की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बाद जिम्बाब्वे और बांग्लादेश (26 मैच), इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया (25 मैच) श्रीलंका और आस्ट्रेलिया (22 मैच) , भारत और इंग्लैंड (22 मैच)  तथा पाकिस्तान और श्रीलंका (21 मैच) ने सर्वाधिक बार एक दूसरे का सामना किया।