डेयर डेविल्‍स सहवाग तोड़ेंगे हार का सिलसिला!

0

आईपीएल में आज इकलौता मुकाबला ही खेला जाएगा जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना होगा हैदराबाद सनराइज़र्स से। अब तक तीनों मैच हार चुकी दिल्ली की टीम के लिए खुशखबरी यह है कि सहवाग के आज फिट होकर खेलने की उम्मीद हैं। वहीं पिछले मैच हारने वाले हैदराबाद टीम की नज़रें आईपीएल सिक्स में तीसरी जीत पर हैं।आज आईपीएल के इकलौते मुकाबले में लंकाई क्रिकेट के दो स्त… डेयर डेविल्‍स सहवाग तोड़ेंगे हार का सिलसिला!आईपीएल में आज इकलौता मुकाबला ही खेला जाएगा जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना होगा हैदराबाद सनराइज़र्स से। अब तक तीनों मैच हार चुकी दिल्ली की टीम के लिए खुशखबरी यह है कि सहवाग के आज फिट होकर खेलने की उम्मीद हैं। वहीं पिछले मैच हारने वाले हैदराबाद टीम की नज़रें आईपीएल सिक्स में तीसरी जीत पर हैं।आज आईपीएल के इकलौते मुकाबले में लंकाई क्रिकेट के दो स्तंभ कुमारा संगाकारा और महेला जयवर्धने के बीच होगी ज़ोरदार टक्कर यानि सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने होंगे दिल्ली के डेयर डेविल्‍स वीरू तोड़ेंगे हार का सिलसिला। पिछले तीन मुकाबलों में बाहर बैठकर दिल्ली की हार देखने वाले सहवाग के आज दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में खेलने के पूरे आसार हैं।वीरू ने पूरे ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया और टीम के मेंटॉर टीए शेखर को सहवाग के खेलने की पूरी उम्मीद हैं। सहवाग के आने से ओपनिंग में वॉर्नर के साथ वीरू उतरेंगे तो अब तक उड़ान भरने में फेल उन्मुक्त का पत्ता कट सकता है। वॉर्नर आईपीएल में अब तक शानदार फॉर्म में हैं जबकि जयवर्धने ने अब तक तीन मुकाबलों में एक अर्धशतक जड़ा है लेकिन दिल्ली की दिक्कत यहीं खत्‍म नहीं होती। जीवन मेंडिस गेंद और बल्ले से फ्लॉप हैं तो बहुत उम्मीदों के साथ उतरे मोर्ने मोर्केल की मुंबई के खिलाफ जमकर धुनाई हुई। फेल बल्लेबाज़ी को सहारा देने के लिए टीम की पेस तिकड़ी मॉर्कल, उमेश और आशीष नेहरा को अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा।जीत की ट्रैक पर लौटेगी संगा की सेना!दो मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स के हाथों हैदराबाद को करारी मात मिली थी। तीन मुकाबलों में 2 जीत के बाद संगा की सेना की नजरें अब तीसरी जीत पर हैं। परेरा और व्हाइट ने पिछले मैच में विस्फोटक पारियां खेली थी लेकिन ओपनिंग में टीम को अब भी शिखर धवन की कमी खल रही है। खुद संगकारा और पार्थिव रंग में नही हैं जबकि गेंदबाज़ी में पेस आक्रमण की अगुवाई स्टेन और ईशांत के साथ थिसारा परेरा करेंगे। इन तीनों के अलावा मिश्रा के भी 3 मुकाबलों में 4 विकेट हैं। कुल मिलाकर मुकाबला आईपीएल का यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा और अगर सहवाग खेलते हैं तो दिल्ली के फैंस की भी चांदी हो जाएगी।