क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर होने जा रहे हैं बबुधवार को 40 साल के, जिसकी तैयारियां कोलकाता में जोर-शोर से चल रही हैं। सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में किए हैं कई चमत्कार, जिसकी वजह से वह हर क्रिकेट प्रेमी के चेहेते हैं।सचिन तेंदुलकर भले ही अपना 40वां जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं, लेकिन सिटी आफ जॉय ने इस चैम्पियन बल्लेबाज के लिये शानदा…
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर होने जा रहे हैं बबुधवार को 40 साल के, जिसकी तैयारियां कोलकाता में जोर-शोर से चल रही हैं। सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में किए हैं कई चमत्कार, जिसकी वजह से वह हर क्रिकेट प्रेमी के चेहेते हैं।सचिन तेंदुलकर भले ही अपना 40वां जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं, लेकिन सिटी आफ जॉय ने इस चैम्पियन बल्लेबाज के लिये शानदार जश्न की तैयारी कर रखी है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तेंदुलकर बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के लिये कोलकाता में होंगे। वह सुबह टीम होटल में केक काटेंगे। मुंबई इंडियंस टीम के मैनेजर ने बताया, ‘हमने सुबह मैच से पहले विशेष कार्यक्रम रखा है जिसमें तेंदुलकर मीडिया के सामने केक काटेंगे और बातचीत भी करेंगे। तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और मुंबई टीम की मालिक नीता अंबानी आज रात यहां पहुंच रही है।’तेंदुलकर के करीबी एक व्यक्ति ने बताया, ‘वह हमेशा अपना जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं। उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं है और इस बार भी ऐसा ही होगा।’हालांकि बाद में रात आठ बजे तेंदुलकर 40 किलो का विशाल केक ड्रेसिंग रूम के बाहर काटेंगे जिसे बंगाल क्रिकेट संघ ने तैयार कराया है। कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, ‘कैब तब भी जश्न मनाना चाहेगा जब वह 100 साल के हो जायेंगे। हम उन्हें स्वस्थ और सुंदर जीवन की शुभकामना देते हैं।’चाकलेट केक घाना और मेडागास्कर से मंगवाये गए खास कोको से तैयार किया जायेगा। शेफ बिकास कुमार ने कहा, ‘हम सुबह पांच बजे केक बनाना शुरू करेंगे और इसे बेक करने में छह घंटे लगेंगे।’इससे पहले कोलकाता के चहेते सौरव गांगुली के लिये केक बना चुके शेफ ने बताया, ’40 किलो बड़ी बात नहीं है, क्योंकि हम इससे भी बड़े केक बना चुके हैं लेकिन यह बड़ा इसलिये है क्योंकि देश के आइकन के लिये बनाया जा रहा है। हमें इस पर गर्व है।’