महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को संयुक्त अरब अमीरात :यूएई: की ट्रैवल वेबसाइट मुसाफिर डाट काम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कंपनी ने आज यहां जारी विग्यप्ति में कहा, इस महान बल्लेबाज के खेल के प्रति समर्पण और ईमानदारी और प्रेरणादायक विकास को देखते हुए उन्हें कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने का फैसला किया गया है।तेंदुलकर के साथ कंपनी की इस साझेदारी में वै…
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को संयुक्त अरब अमीरात :यूएई: की ट्रैवल वेबसाइट मुसाफिर डाट काम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कंपनी ने आज यहां जारी विग्यप्ति में कहा, इस महान बल्लेबाज के खेल के प्रति समर्पण और ईमानदारी और प्रेरणादायक विकास को देखते हुए उन्हें कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने का फैसला किया गया है।तेंदुलकर के साथ कंपनी की इस साझेदारी में वैश्विक अभियान, प्रिंट, रेडियो,टेलीविजन और आउट डोर मीडिया का करार शामिल है।इस ट्रैवल वेबसाइट का तेंदुलकर के लिये नारा सपने देखना बंद करो और यात्रा शुरू करो है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सचिन गादोया ने कहा कि तेंदुलकर इस कंपनी से जुड़ कर काफी प्रसन्न है।