टीम इंडिया जहां लगातार जीत दर्ज कर रही है तो वहीं टीम इंडिया का गब्बर खेल रहा है लगातार शानदार पारियां। धवन ने लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ कर छुआ पूरी की शतकों की हैट्रिक।दबंग धवन का धमाकाछक्का जड़कर शतक पूरा करके शिखर धवन ने साबित कर दिया की टीम इंडिया को अब सहवाग की कमी नहीं खलने वाली। ये गब्बर की ही गरज ही रही जो माही आर्मी पहली टीम बनी जिसने चैम्प… टीम इंडिया जहां लगातार जीत दर्ज कर रही है तो वहीं टीम इंडिया का गब्बर खेल रहा है लगातार शानदार पारियां। धवन ने लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ कर छुआ पूरी की शतकों की हैट्रिक।दबंग धवन का धमाकाछक्का जड़कर शतक पूरा करके शिखर धवन ने साबित कर दिया की टीम इंडिया को अब सहवाग की कमी नहीं खलने वाली। ये गब्बर की ही गरज ही रही जो माही आर्मी पहली टीम बनी जिसने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 11 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना पाई टीम इंडिया ओवल के मैदान पर धवन ने धमाल मचाते हुए एक बार फिर शतक का शिखर छुआ। कैरेबियाई गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की दिल्ली की इस दबंग ने, तेज़ गेंदबाज़ केमार रॉश और रवि रामपॉल की धुनाई करके धवन ने पारी का आगाज़ किया और फिर सुनिल नरायण की मिस्ट्री स्पिन पर भी रन बरसाए। वापसी के बाद बारिश की आखमिचौली के बीच शिखर ने वनडे में लगातार दूसली सेंचुरी जड़ डाली। धवन ने 107 गेंदों में 102 रन ठोंक डाले जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। शिखर ने इस शानदार छक्के के ज़रिए तिहाई का आंकड़ा पार किया और फिर जश्न का वहीं अंदाज़ जो जिसका हर कोई कायल बन चुका है।धवन ने पहले रोहित शर्मा के साथ 93 गेंदों में 101 रन जड़े और फिर दिनेश कार्तिक के साथ 115 गेंदों में 109 रन की नाबाद साझेदारी की। यह धवन की पारी का ही कमाल था कि माही आर्मी ने 234 रन का लक्ष्य 40 ओवर के अंदर ही पूरा कर लिया।मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद धवन की तीन पारियों में ये लगातार तीसरी सेंचुरी है। पहले मोहाली टेस्ट में शतक फिर कार्डिफ़ वनडे में सेंचुरी और अब ओवल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शतक। चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में धवन ने क्या छाप छोड़ी है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो मुकाबलों में शिखर ने 216 रन की औसत से 216 रन बनाए हैं।जाहिर है टीम इंडिया के गब्बर की इस गरज ने सबको हिलाकर रख दिया और धवन ने अपने इस प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि माही आर्मी चैम्पियंस ट्रॉफी में दिग्गजों को नहीं कर रही मिस।