IPL-6 के 27वें मैच में दिल्ली ने लगातार 6 मैचों में हार के क्रम को तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है। वीरेन्द्र सहवाग औऱ कप्तान महेला जयवर्धने ने पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया और 3 ओवर पहले ही दिल्ली ने 1 विकेट खोकर आवश्यक 162 रन बना लिए। वीरेन्द्र सहवाग 95 रन पर नाबाद रहे। सहवाग ने 1…
IPL-6 के 27वें मैच में दिल्ली ने लगातार 6 मैचों में हार के क्रम को तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है। वीरेन्द्र सहवाग औऱ कप्तान महेला जयवर्धने ने पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया और 3 ओवर पहले ही दिल्ली ने 1 विकेट खोकर आवश्यक 162 रन बना लिए। वीरेन्द्र सहवाग 95 रन पर नाबाद रहे। सहवाग ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। जबकि कप्तान जयवर्धने ने 59 रनों का योगदान किया। जयवर्धने ने 8 चौके व 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। मालूम हो, दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल-6 में यह पहली जीत है जबकि दिल्ली को पिछले अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से सर्वाधिक 73 रन रोहित शर्मा ने बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर ने 54 रन व पोलार्ड ने 19 रनों का योगदान किया।दिल्ली की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर मुंबई के 2 खिलाड़ियों का आउट किया। जबकि वान डे मर्वे को 1 विकेट हासिल हुआ।मुंबई द्वारा दिए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने डेयर दिखाते हुए आज बेहतरीन बल्लेबाजी की और दिल्ली के दोनों ओपनर खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग व कप्तान महेला जयवर्धने ने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी की और अंत तक ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया।हालांकि मुंबई के स्पिन गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने जयवर्धने को 59 के योग पर आउट करने में कामयाबी पाई, लेकिन तब तक दिल्ली अपनी जीत पक्की कर चुकी थी। वहीं, मुंबई के अन्य सभी गेंदबाज आज फ्लॉफ रहे।गौरतलब है दिल्ली डेयरडेविल्स का सफर आईपीएल-6 में बेहद निराशा जनक रहा, लेकिन मुंबई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद निःसंदेह खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।