तो आज आईपीएल के पहले मुकाबले में दिल्ली के सामने मुंबई इंडियंस की होगी चुनौती। ये मुकाबला दिल्ली के लिए काफी अहम है क्योंकि लगातार छह मैच गंवा चुकी महेला एंड कंपनी अगर एक और मुकाबला हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा।सचिन की टक्कर सहवाग सेझमाझम क्रिकेट में इंडियंस के सामने होंगे अब डेविल्स। लगातार छह मुकाबले गंवा चुक… तो आज आईपीएल के पहले मुकाबले में दिल्ली के सामने मुंबई इंडियंस की होगी चुनौती। ये मुकाबला दिल्ली के लिए काफी अहम है क्योंकि लगातार छह मैच गंवा चुकी महेला एंड कंपनी अगर एक और मुकाबला हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा।सचिन की टक्कर सहवाग सेझमाझम क्रिकेट में इंडियंस के सामने होंगे अब डेविल्स। लगातार छह मुकाबले गंवा चुकी दिल्ली के टीम के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है टूर्नामेंट में बने रहने की जबकि मुंबई की टीम की कोशिश होगी हार से कमबैक करने की।करो या मरो का मुकाबलासीजन सिक्स में अभी तक दिल्ली की टीम की यही कहानी है। आईपीएल में दो बार सेमीफाइनल में जगह बना चुकी दिल्ली की टीम एक जीत के लिए तरस रही है। दिल्ली को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अब हर हाल में मुंबई को हराना है लेकिन दिल्ली की दिक्कत न सिर्फ बल्लेबाज़ी में है बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी दिल्ली का नहीं चल रहा है जोर। टीम में सहवाग, वॉर्नर और महेला जैसे बड़े खिलाड़ी तो है लेकिन मैदान पर सब फिसड्डी वहीं मिडिल ऑर्डर में केदार जाधव, जुनेजा ने तो थोड़ा बहुत जज्बा दिखाया लेकिन बाकी सारे महज खानापूर्ति करते हुए नजर आ रहे है। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पीड स्टार मोर्ने मॉर्कल न तो विकेट निकाल पा रहे है और न ही विरोधियों के रनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा पा रहे है। वहीं नेहरा, इरफान पठान, उमेश यादव भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है। पिछले मैच में चेन्नई से 86 रन से माच खाने वाली टीम को जीत के लिए किसी चमत्कार का सहारा ही नजर आता है।इंडियंस करेगी हल्ला बोल?पॉन्टिंग एंड कंपनी का भी सीजन सिक्स में अभी तक सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है। मुंबई की टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 3 में जीत और दो में हार नसीब हुई है। टीम के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम है टीम की ओपनिंग जोड़ी, पॉन्टिंग और सचिन की जोड़ी अभी तक बैरंग ही रही है। लिहाजा इस मैच में ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन और ड्वेन स्मिथ पर दांव लगाया जा सकता है। अलावा इसके मिलियन डॉलर बेबी ग्लेन मैक्सवेल का इंतज़ार भी खत्म हो सकता है।दिनेश कार्तिक पूरे रंग में हैं जबकि रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड ने भी पैचेज़ में दम दिखाया है लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक को छोड़ ये दोनो बल्लेबाज भी रहे फेल। नतीजतन टीम को मिली 87 रनों से बड़ी हार। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो मलिंगा जॉनसन के साथ मिलकर दमदार जोड़ी बना रहे है लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट में ओझा और हरभजन को और भी असरदार खेल दिखाना होगा।