बीती रात कोटला में एक बार फिर नहीं बदली दिल्ली की किस्मत और इस बार चेन्नई के चाबुक के सामने तोड़ा दिल्ली ने दिल।रंगीन रण में दिल्ली के लिए छठे मुकाबले में भी कुछ नहीं बदला। जयवर्धने एण्ड कंपनी ने सीजन सिक्स में जड़ा हार का छक्का। चेन्नई के सामने दिल्ली साबित हुई सुपर फ्लॉप।हसी का हल्ला बोलकप्तान धोनी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह सह… बीती रात कोटला में एक बार फिर नहीं बदली दिल्ली की किस्मत और इस बार चेन्नई के चाबुक के सामने तोड़ा दिल्ली ने दिल।रंगीन रण में दिल्ली के लिए छठे मुकाबले में भी कुछ नहीं बदला। जयवर्धने एण्ड कंपनी ने सीजन सिक्स में जड़ा हार का छक्का। चेन्नई के सामने दिल्ली साबित हुई सुपर फ्लॉप।हसी का हल्ला बोलकप्तान धोनी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। माइक हसी और मुरली विजय ने टीम को सॉलिड स्टार्ट दिया। खास कर हसी ने अपने सुपर शॉट्स से छीनी दिल्ली के गेंदबाजों की हसी। इस मुकाबले में हसी ने छह चौके और दो छक्के की मदद से बनाए 65 रन। हसी के अलावा रैना और धोनी ने भी कोटला के मैदान पर मचाया खूब धमाल।रैना ने पांच चौकों के साथ तीस रन बनाए तो धोनी के बल्ले से निकले सिर्फ 44 रन और इन्हीं बल्लेबाजों के दम पर चेन्नई रही बीस ओवर में दिल्ली के सामने 170 रन का टारगेट रखने में कामयाब।दिल्ली को मिला 170 का टारगेटउम्मीद थी कि कोटला के मैदान पर अपने समर्थकों के बीच ये टीम तोड़ेगी हार का सिलसिला और इस टीम के बल्लेबाज बिखरेंगे जलवा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, दिल्ली का कोई भी दिलेर नहीं दिखा सका दिलेरी। वॉर्नर एक, सहवाग 17 और तो जयवर्धने ने बनाए सिर्फ छह रन.।हां हर बार की तरह केदार जाधव ने जरुर स्कोर किया। उन्होंने 31 रन बनाए लेकिन वो अकेले क्या करते। दूसरे छोर से नहीं मिला उन्हें कोई भी साथ। आलम यह रहा कि फ्रंटफुट पर खेलने की बात करने वाले ये बल्लेबाज। बीस ओवर तक नहीं खेल सके और पूरी टीम साढे सत्रह ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर हो गई ढेर।चेन्नई की तरफ से मोहित शर्मा ने धारदार गेंदबाजी की जिन्होंने तीन विकेट चटकाए जबकि अश्विन भी रहे अपने खाते में दो विकेट दर्ज करने में कामयाब।कुल मिलाकर चेन्नई ने इस जीत से दर्ज की टूर्नामेंट में तीसरी जीत जबकि दिल्ली की लगातार छठी हार ने बढ़ा दी है। इस टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुश्किलें।