दिल्‍ली टेस्‍ट में कंगारु टीम की कमान संभालेंगे वॉटसन

0

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में अपनी गैर-मौजूदगी में बल्लेबाज शेन वॉटसन को टीम की कप्तानी सौंपने का समर्थन किया है।क्लार्क के मुताबिक अभी नहीं पता है कि चौथे टेस्ट के लिए मैं फिट रहता हूं या नहीं लेकिन अगर मैं उपलब्ध नहीं हूं तो उप कप्तान वॉटसन टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। आपको बता दें कि क्लार्क सीरीज की श… दिल्‍ली टेस्‍ट में कंगारु टीम की कमान संभालेंगे वॉटसनऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में अपनी गैर-मौजूदगी में बल्लेबाज शेन वॉटसन को टीम की कप्तानी सौंपने का समर्थन किया है।क्लार्क के मुताबिक अभी नहीं पता है कि चौथे टेस्ट के लिए मैं फिट रहता हूं या नहीं लेकिन अगर मैं उपलब्ध नहीं हूं तो उप कप्तान वॉटसन टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। आपको बता दें कि क्लार्क सीरीज की शुरूआत से ही पीठ में दर्द से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके नई दिल्ली में 22 से 26 मार्च तक खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं वॉटसन चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत पहुंच गए है।वहीं व्हाइटवॉश की कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक और झटका लगा है। स्पीड स्टार मिशेल स्टार्क टखने की चोट के कारण चौथे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेज गेंदबाज स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में अपने दाहिने टखने का ऑपरेशन कराएंगे। आपको बता दें कि स्टार्क ने टेस्ट सीरीज के दो मैचों में दो विकेट लिए जबकि स्टार्क ने मोहाली टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए करियर बेस्ट 99 रनों की पारी भी खेली।