आईपीएल में शिल्पा शेट्टी की टीम राजस्थान रायल्स के ट्रंपकार्ड शेन वॉटसन की तारीफ करते हुए कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर क्रिकेटर साहस का प्रतिबिंब है।क्रिकेट जगत में द्रविड़ का भी एक अलग मुकाम है, उन्हें ‘वॉल’ कहा जाता है। द्रविड़ ने कहा, ‘शेन वॉटसन ऐसा खिलाड़ी है जो सही मायने में साहस का प्रतिबिंब है। उसमें दबाव के…
आईपीएल में शिल्पा शेट्टी की टीम राजस्थान रायल्स के ट्रंपकार्ड शेन वॉटसन की तारीफ करते हुए कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर क्रिकेटर साहस का प्रतिबिंब है।क्रिकेट जगत में द्रविड़ का भी एक अलग मुकाम है, उन्हें ‘वॉल’ कहा जाता है। द्रविड़ ने कहा, ‘शेन वॉटसन ऐसा खिलाड़ी है जो सही मायने में साहस का प्रतिबिंब है। उसमें दबाव के सामने अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की काबिलियत है। कुछ ही ओवर में खेल का स्वरूप बदलने की शेन की क्षमता ने उसे टीम में ‘ड्यू ओर डाइ’ खिलाड़ी की उपाधि दिलाई है।राजस्थान रायल्स ने माउंटेन ड्यू के साथ मिलकर ड्यू ओर डाइ नारा बनाया है जो रविवार को एक्स्ट्रा इनिंग्स के दौरान दिखाया जायेगा।बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में पहला शतक जड़ने वाले शेन वॉटसन ही हैं। वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स हार गई थी।