द्रविड़ को पता था श्रीसंत के बारे में

0

15 मई की रात को पुलिस ने किया श्रीसंत को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले पर गिरफ्तार लेकिन गिरफ्तार होने से पहले ही श्रीसंत की हरकतो को देखकर राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ को हो गया था इस फिक्सर गेंदबाज़ पर शक।क्या द्रविड़ को पता था श्रीसंत के बारे में ?खबर है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ को लग गई थी। श्रीसंत के काले कारनामों की भन… द्रविड़ को पता था श्रीसंत के बारे में15 मई की रात को पुलिस ने किया श्रीसंत को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले पर गिरफ्तार लेकिन गिरफ्तार होने से पहले ही श्रीसंत की हरकतो को देखकर राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ को हो गया था इस फिक्सर गेंदबाज़ पर शक।क्या द्रविड़ को पता था श्रीसंत के बारे में ?खबर है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ को लग गई थी। श्रीसंत के काले कारनामों की भनक द वॉल को अंदाजा हो गया था कि श्रीसंत के साथ कुछ ना कुछ गड़बड़ जरुर है इसीलिए द्रविड़ नहीं चाहते थे श्रीसंत को नौ मई वाले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल करना।ये वो ही मैच था जिसमें श्रीसंत ने बुकी के कहने पर तौलिया टांगा और एक ओवर में लुटाए तेरह रन लेकिन इस मैच के बाद द्रविड़ ने नहीं दिया अगले दो मैचों में श्रीसंत को मौका। आखिर ऐसा क्या था द्रविड़ के मन में श्रीसंत को लेकर जो 12 और पंद्रह मई के मैचों में श्रीसंत को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह।तो इन बातों से पर्दा उठाया है राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी ने। रॉयल्स के इस अधिकारी की माने तो बारह मई को चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच के बाद श्रीसंत के रवैय्ये को लेकर औपचारिक तौर पर उन्हें कह दिया गया था कि वो अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे।इतना ही नहीं उन्हें जयपुर में होटल छोड़ने के लिए भी कह दिया गया था और होटल छोड़ने पर राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने उसी वक्त उनका ज्यादातर पैसा भी चुकता कर दिया था। उससे भी बड़ी बात, पंद्रह मई को मुंबई के खिलाफ मैच होने से पहले ही श्रीसंत को टीम स्कवॉयड से हटा दिया गया था हालांकि उस वक्त किसी को नहीं पता था कि श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग में फंसे हैं।इस तरह से टीम से हटने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर होकर निश्चित तौर पर श्रीसंत परेशान थे और उन्होंने कप्तान द्रविड़ के सामने मांग रखी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए वो देश के बेस्ट मीडियम पेसर है।उस वक्त सबको लगा कि वो टीम से बाहर होने की वजह से परेशान हैं लेकिन अब समझ आया कि वो ऐसा बुकी के दबाव में आकर कर रहे थे। सवाल सिर्फ मोहाली में खेले गए इस मुकाबले का नहीं है जिसमें उन्होंने बुकी के साथ तौलिया टांगकर साठ गांठ की। नौ मई के मैच से पहले भी श्रीसंत ने दिखाए खूब नखरे बल्कि नौ अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उनका एट्टियूड ठीक नहीं था इसीलिए इसके बाद उन्हें पुणे और दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में नहीं खिलाया गया।इसी रवैय्ये के चलते कप्तान द्रविड़ तो उन्हें मोहाली में भी नहीं खिलाना चाहते थे लेकिन वो खेलें और इस मैच में उन्होंने जो कारनामा किया वो पूरी दुनिया के सामने है।