द्रविड़ ने भी जमकर की धोनी की तारीफ

0

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन के लिए कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम संतुलित है और शानदार फील्डिंग की भूमिका खिताब दिलाने में अहम रही।द्रविड़ ने कहा, ‘इस समय जो टीम खेल रही हैं वह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है। वे निर्णायक… द्रविड़ ने भी जमकर की धोनी की तारीफ

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन के लिए कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम संतुलित है और शानदार फील्डिंग की भूमिका खिताब दिलाने में अहम रही।द्रविड़ ने कहा, ‘इस समय जो टीम खेल रही हैं वह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम है। वे निर्णायक स्थिति में दबाव में नहीं आये। भारत की बल्लेबाजी, कोहली और जडेजा के बीच साझेदारी और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी शानदार थी। भारतीय टीम फाइनल में बेहतर थी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की सबसे बड़ी खूबी उसका संतुलन है। इंग्लैंड के हालात से हम हैरान हैं। गेंद को कितनी स्पिन मिली और इससे भारत सात बल्लेबाजों के साथ उतर सका चूंकि जडेजा ने सातवें नंबर पर उतर रहे थे। पहले ऐसा नहीं था।’द्रविड़ ने भारत की फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘भारत ने शानदार फील्डिंग की। किसी टूर्नामेंट में हमेशा यह कहने का मौका नहीं मिलता कि भारत की फील्डिंग सर्वश्रेष्ठ थी।’भारतीयों की मैदान पर उर्जा काबिले तारीफ थी। उन्होंने कहा, ‘इसका श्रेय चयनकर्ताओं को जाता है। कई बार हम उन्हें भूल जाते हैं लेकिन उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। कई लोगों को लगा होगा कि इस टीम में अनुभव की कमी है लेकिन खिलाडि़यों ने चयनकर्ताओं को सही साबित कर दिया।’