भारत को कैप्टेन कूल धोनी की कमी भी खली जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला से बाहर हो गये। उनकी अनुपस्थिति में भारत ने लचर प्रदर्शन किया।उसके गेंदबाजों ने आखिरी 16 ओवरों में 180 रन लुटाये और बाद में बेहद खराब बल्लेबाजी की। केवल रविंदर जडेजा : 49 : श्रीलंकाई गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना कर पाये।भारतीय बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिये…
भारत को कैप्टेन कूल धोनी की कमी भी खली जो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला से बाहर हो गये। उनकी अनुपस्थिति में भारत ने लचर प्रदर्शन किया।उसके गेंदबाजों ने आखिरी 16 ओवरों में 180 रन लुटाये और बाद में बेहद खराब बल्लेबाजी की। केवल रविंदर जडेजा : 49 : श्रीलंकाई गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना कर पाये।भारतीय बल्लेबाजों ने अपने विकेट इनाम में दिये। सुरेश रैना : 33 :, मुरली विजय : 30 :, शिखर धवन : 24 : और दिनेश कार्तिक : 22 : अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये।विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहले दस ओवरों में एक विकेट पर 28 रन बनाकर खुद को दबाव में ला दिया। रोहित शर्मा : 5 : आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने नुवान कुलशेखरा की गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच थमाया।भारतीयों के लिये गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा था और ऐसे में उसने धवन और कप्तान विराट कोहली : 2 : के विकेट लगातार गंवा दिये। धवन ने रंगना हेराथ : 37 रन देकर तीन विकेट : की गेंद पर डीप मिडविकेट पर थरांगा को कैच दिया जबकि कोहली ने अगले ओवर में लेसिथ मालिंगा की गेंद को हुक करके फाइन लेग पर मैथ्यूज के हाथों में गेंद पहुंचायी।मालिंगा ने इसके दो ओवर बाद विजय को बोल्ड करके 19 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर चार विकेट पर 70 रन कर दिया। विकेटकीपर कार्तिक और रैना ने पांचवें विकेट के लिये 63 गेंदों पर 53 रन जोड़े। कुमार संगकारा ने हेराथ की गेंद पर कार्तिक को स्टंप आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।रैना ने भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन वह भी रन आउट हो गये। इसके बाद जडेजा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाया।