धोनी के धुरंधरों के आगे कंगारू ढ़ेर

0

तो असली चुनौती से पहले दूसरे वार्म अप मैच में धोनी के धुरंधरों के आगे कंगारूओं का काम हो गया तमाम। भारत ने 243 रनों से बड़ी जीत हासिल करके यह ऐलान कर दिया है कि टीम महासमर के लिए पूरी तरह से तैयार है।जी हां असली मुकाबलों से पहले इंग्लैंड में कहर बरपा रही है माही आर्मी। लंका को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर बरसाई है आग। पहले तीन सौ से… तो असली चुनौती से पहले दूसरे वार्म अप मैच में धोनी के धुरंधरों के आगे कंगारूओं का काम हो गया तमाम। भारत ने 243 रनों से बड़ी जीत हासिल करके यह ऐलान कर दिया है कि टीम महासमर के लिए पूरी तरह से तैयार है।जी हां असली मुकाबलों से पहले इंग्लैंड में कहर बरपा रही है माही आर्मी। लंका को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर बरसाई है आग। पहले तीन सौ से ज्यादा का लक्ष्य खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों ने गदर मचाते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को सिर्फ 65 रन पर समेट दिया।टॉप ऑर्डर धराशायीटॉस जीतकर धोनी का पहले बल्लेबाज़ी का फैसला टॉप ऑर्डर ने गलत साबित कर दिया। कंगारुओं पैस अटैक के आगे टीम इंडिया के टॉप आर्डर का बज गया बैंड। मुरली विजय, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और शिखर धवन एक एक करके लौट गए पैवेलियन। 55 रन पर टीम इंडिया की आधी टीम लौट गई पैवेलियन।कार्तिक-धोनी का धूम-धड़ाका5 विकेट गिरने के बाद पिछलते मैच के शतकवीर कार्तिक के साथ मिलकर धोनी ने संभाली पारी। शुरूआत में संभल कर खेलने वाली इस जोड़ी ने टिकने के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी की। दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले और फिर कार्तिक ने जड़ डाला लगातार दूसरा शतक। कार्तिक और धोनी के बीच छठे विकेट के लिए 182 गेंदों में 211 रन की साझेदारी हुई हालांकि धोनी शतक जड़ने से चूक गए लेकिन कैप्टन कूल ने 76 गेंदों में 91 रन की पारी खेली। इसके बाद कार्तिक ने जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। कार्तिक के बल्ले से निकली 140 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद 146 रनों की पारी और टीम इंडिया ने खड़ा किया 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 308 रन।उमेश का वार, कंगारूओं की बड़ी हार7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे उमेश यादव ने प्रैक्टिस मुकाबले में अपनी रफ्तार से कंगारूओं का कीमा बना दिया। वेड, वॉर्दनर, बेली ह्यूज और मार्श जैसे बल्लेबाज़ों को उमेश ने अपने शुरूआती 5 ओवरों में ही चलता कर दिया। शुरूआती 5 विकेट 30 रमन के अंदर गिरने के बाद कंगारू नहीं संभल पाए और ईशांत ने तीन विकेट चटका कर कंगारूं पारी को 65 रन पर ही समेट दिया और हासिल कर ली 243 रन से जीत। उमेश ने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो वहीं ईशांत ने 11 रन पर किए 3 शिकार। जाहिर है ये जीत असल मुकाबलों से पहले टीम इंडिया का कॉन्फिंडेंस बढ़ाने के लिए काफी है।