धोनी के सामने विराट, चैलेंजर्स के लिए लास्‍ट चैलेंज

0

आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में चेन्नई के सामने होगा विराट चैलेंज, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर को न केवल ये आखिरी रण पर करना होगा कब्जा, बल्कि साथ ही दौड़ में शामिल मेन दावेदार सनराइजर्स का खेल बिगड़ने की भी दुआ करनी होगी।चैलेंजर्स की नज़र प्लेऑफ परआईपीएल सीजन सिक्स के 70वें मुकाबले में चेन्नई के सामने होगा चैलेंजर्स का। चैलेंज अपने आखिरी मुका… धोनी के सामने विराट, चैलेंजर्स के लिए लास्‍ट चैलेंज

आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में चेन्नई के सामने होगा विराट चैलेंज, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बैंगलोर को न केवल ये आखिरी रण पर करना होगा कब्जा, बल्कि साथ ही दौड़ में शामिल मेन दावेदार सनराइजर्स का खेल बिगड़ने की भी दुआ करनी होगी।चैलेंजर्स की नज़र प्लेऑफ परआईपीएल सीजन सिक्स के 70वें मुकाबले में चेन्नई के सामने होगा चैलेंजर्स का। चैलेंज अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई टीम की कोशिश होगी जीत दर्ज करके टॉप टू में अपने आपको बरकरार रखने की। वहीं प्लेऑफ की उम्मीदों के बीच विराट एंड कंपनी की कोशिश होगी, हर हाल में जीत दर्ज करके। प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने की।‘टॉप टू’फिनिश पर नज़रसीजन सिक्स में चेन्नई सुपरकिंग्स पूरी तरह से चार्जर्ड नजर आ रही है। 15 मुकाबले में टीम 22 प्वाइंट्स हासिल कर प्लेऑफ की सीट पक्की कर चुकी है। लिहाज़ा अब टीम की नज़रें है इस आखिरी रण में जीत दर्ज करके टॉप टू में अपनी पोजिशन कायम रखने की। टीम जीत के रथ पर सवार है। माइक हसी, सुरेश रैना, कप्तान धोनी टीम के बल्लेबाज़ी क्रम के अभी तक रीढ़ साबित हुए है। वहीं ब्रावो और रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले से करामात दिखा टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए है। गेंदबाज़ी में युवा स्पीड स्टार मोहित शर्मा नई गेंद से काफी इम्प्रेसिव साबित हुए है। ब्रावो उनका बेहतरीन साथ दे रहे है। वहीं दिल्ली के खिलाफ टीम में शामिल किए गए एल्बी मॉर्कल ने 3 विकेट चटका। टीम को काफी बैलेंस दिया है। स्पिन अटैक में जडेजा और अश्विन की जोड़ी जानदार है।चैलेंजर्स का आखिरी दांवबैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए न केवल जीत जरूरी है, बल्कि बेहतर रनरेट भी बरकरार रखनी है। अलावा इसके विराट एंड कंपनी ये भी दुआ कर रही होगी कि आखिरी लम्हों में सनराइजर्स का बिगड़ जाए गणित। टीम की बल्लेबाज़ी की बात करें, तो टीम अभी भी क्रिस गेल, विराट कोहली और डिविलियर्स की तिकड़ी के आगे ही घूम रही है। लिहाजा अब बाकी बल्लेबाज़ों की भी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। वहीं गेंदबाज़ी अब टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है। टीम के गेंदबाज न तो बड़े स्कोर को डिफेंड ही कर पा रहे है और न ही विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोक पाने में हो पा रहे है कामयाब। अलावा इसके पंजाब के खिलाफ रवि रामपॉल को बाहर बिठाने का कप्तान विराट का फैसला। उलटा ही साबित हुआ। साथ ही ज़हीर खान और मुरलीधरन की वापसी भी टीम के लिए जीत की गारंटी नहीं बन सका। ऐसे में करो या मरो के इस रण में चेन्नई के मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम के आगे फेल होती गेंदबाजी का सबसे बड़ा टेस्ट होना तय है।