धोनी ने दिए फाइनल खेलने के संकेत

0

श्रीलंका को 81 रनों की करारी शिकस्‍त के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है और अब एक खुशखबरी है कि इस मुकाबले में खेल सकते हैं धोनी। धोनी के कल लंका के खिलाफ फाइनल में खेलने की पूरी उम्मीद है।टीम इंडिया ने बनाई शान से फाइनल में जगह और अब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी फाइनल खेलने के लिए हो रहे हैं तैयार। ट्राई सीरीज़ के पहले मुकाबले के दौरान मांसपेशि… धोनी ने दिए फाइनल खेलने के संकेतश्रीलंका को 81 रनों की करारी शिकस्‍त के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है और अब एक खुशखबरी है कि इस मुकाबले में खेल सकते हैं धोनी। धोनी के कल लंका के खिलाफ फाइनल में खेलने की पूरी उम्मीद है।टीम इंडिया ने बनाई शान से फाइनल में जगह और अब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी फाइनल खेलने के लिए हो रहे हैं तैयार। ट्राई सीरीज़ के पहले मुकाबले के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से ट्राई सीरीज़ से बाहर हुए धोनी अब पूरी तरह फिट होने की कगार पर है। धोनी लगातार प्रैक्टिस के दौरान रनिंग कर रहे हैं और मंगलवार को मैच से पहले उन्होनें लंबी दौड़ भी लगाई। मैच के बाद बल्लेबाज़ी प्रैक्टिस करते हुए भी दिखा दिए माही। मैच जीतने के बाद धोनी ने काफी देर तक बैटिंग प्रैक्टिस की। लंका के खिलाफ मैच से पहले कप्तान कोहली ने भी फाइनल में धोनी के खेलने की संभावना ज़ाहिर की थी।धोनी फिट हो रहे हैं, कल उन्होंने रनिंग की, आज वो फुटबॉल खेल रहे थे, हम फाइनल में पहुंचे तो वो खेल सकते हैं। वैसे धोनी अगर खेलते हुए तो लंका के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी रहेगा। वैसे भी फाइनल मुकाबलों में लंका दहन कैसे किया जाता है यह धोनी विश्व कप फाइनल में बखूबी दिखा चुके हैं।