धोनी ने दिलाई चेन्‍नई को सुपरजीत

0

चेन्नई को जीत दिलाने में सबसे अहम रोल निभाया कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी ने। धोनी ने मुश्किल वक्त में तूफानी पारी खेलते हुए चेन्नई के लिए मैच विनर का रोल निभाया।चेन्नई के मैदान पर एक बार फिर देखने को मिला माही का मैजिक। धोनी के धूमधड़ाके ने चेन्नई को दिला दी आईपीएल सिक्स में छठी जीत। धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों है वो दुनिया के सबसे बड़े… धोनी ने दिलाई चेन्‍नई को सुपरजीत

चेन्नई को जीत दिलाने में सबसे अहम रोल निभाया कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी ने। धोनी ने मुश्किल वक्त में तूफानी पारी खेलते हुए चेन्नई के लिए मैच विनर का रोल निभाया।चेन्नई के मैदान पर एक बार फिर देखने को मिला माही का मैजिक। धोनी के धूमधड़ाके ने चेन्नई को दिला दी आईपीएल सिक्स में छठी जीत। धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों है वो दुनिया के सबसे बड़े मैच फिनिशर। चौकों छक्कों की बरसात करके माही ने नामुमकिन को कर दिया मुमकिन। 5 तूफानी चौके और 4 आसामनी छक्कों की मदद से माही ने सिर्फ 37 गेंदों में 66 रन ठोंक दिए।धोनी की ‘गेल’ गाड़ीमाही ने शुरूआत में संभल कर बल्लेबाज़ी की और शुरूआत में ही उनको एक जीवनदान भी मिला लेकिन जैसे ही लक्ष्य मुश्किल हुआ तब हैदराबाद के किसी गेंदबाज़ी को धोनी ने नहीं बख्शा। शुरूआती 20 गेंदों में धोनी ने सिर्फ 17 रन बनाए लेकिन कैप्टन कूल के बल्ले से आखिरी 17 गेंदो में 50 पर रन निकले।धोनी ने दिया स्टेन को पेनमौजूदा सीज़न के सबसे इकॉनमकिल बॉलर्स में से एक स्टेन की गेंद पर धोनी ने जमकर रन बनाए। स्टेन की 11 गेंदों में धोनी ने 29 रन ठोंके और 4 में से धोनी ने तीन छक्के स्टेन की ही गेंद पर लगाए। खास बात यह है कि आईपीएल में पहली बार स्टेन की गेंदों पर एक मैच में तीन छक्के आए। वैसे अब तक ज्यादातर मुकाबलों में धोनी की धूम देखने को मिली है। अब तक 8 मुकाबलों में धोनी ने  लगभग 40 की औसत से 235 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है। जाहिर है धोनी की पारी का कमाल था जो चेन्नई ने हैदराबाद पर हासिल की सुपर जीत।