नार्वे शतरंज टूर्नामेंट: आनंद ने ड्रॉ से की शुरुआत

0

विश्वनाथन आनंद सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हरा नहीं सके और नार्वे शतरंज 2013 सुपर टूर्नामेंट में ड्रॉ के साथ शुरुआत की है। पिछले काफी मुकाबलों में आनंद ड्रॉ से आगे नहीं निकल पा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भी मुश्किल ड्रॉ पाने वाले आनंद की शुरुआत बेहद धीमी रही, उन्होंने सिर्फ 13 चाल के बाद ड्रॉ पर रजामंदी जता दी। अधिक… नार्वे शतरंज टूर्नामेंट: आनंद ने ड्रॉ से की शुरुआत

विश्वनाथन आनंद सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हरा नहीं सके और नार्वे शतरंज 2013 सुपर टूर्नामेंट में ड्रॉ के साथ शुरुआत की है। पिछले काफी मुकाबलों में आनंद ड्रॉ से आगे नहीं निकल पा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भी मुश्किल ड्रॉ पाने वाले आनंद की शुरुआत बेहद धीमी रही, उन्होंने सिर्फ 13 चाल के बाद ड्रॉ पर रजामंदी जता दी। अधिकांश शीर्ष खिलाडि़यों के खिलाफ उन्हें सफेद मोहरों से खेलना है, जबकि कमजोर प्रतिद्वंद्वियों के सामने काले मोहरों से खेलेंगे। उन्हें जीत दर्ज करने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।उधर रूस के सर्जेइ कर्जाकिन ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव को हराया। नार्वे के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव से ड्रा खेला। अगले दौर में आनंद को कार्लसन से खेलना है।दस खिलाडि़यों के राउंड राबिन टूर्नामेंट में रूस के पीटर स्विडलेर ने नार्वे के जोन एल हैमर को हराया, जबकि अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने चीन के वांग हाओ को शिकस्त दी।इस टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद नकामूरा, कर्जाकिन और स्विडलेर शीर्ष पर हैं, जबकि आनंद, आरोनियन, टोपालोव और कार्लसन उनसे आधा अंक पीछे हैं। अगर आनंद को इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहना है, तो कई दिग्‍गजों को शिकस्‍त देनी होगी।