न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ने तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का सपना

0

 आइपीएल-8 के आखिरी लीग मुकाबले में रविवार रात मुंबई इंडियंस ने शानदार अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को 9 विकेट से मात दी और प्लेऑफ में जगह पक्की की। इस बेमिसाल जीत का सबसे बड़ा श्रेय जिसका खिलाड़ी को जाता है वो है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेंघन।

कीवी गेंदबाज मैक्लेंघन को इस अहम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसकी वजह थी उनकी शानदार गेंदबाजी। मैक्लेंघन ने इस मैच में 4 ओवरों में महज 16 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके। उनके तीन विकेटों में दो विकेट बेहद अहम थे। उनका पहला विकेट था डेविड वॉर्नर (6) का, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनका पिच पर टिके रहना मुंबई के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता था। जबकि दूसरा विकेट था इयोन मोर्गन (9) का।

इस धुरंधर इंग्लिश खिलाड़ी को आउट करने का मतलब था हैदराबाद के मध्यक्रम को लड़खड़ाने पर मजबूर करना और हुआ भी ठीक वैसा ही। आलम ये रहा कि हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई, वो भी अपने ही मैदान पर। बाद में मुंबई के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम ने आसानी से 13.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुंबई को 9 विकेट से जीत मिली और प्लेऑफ में एंट्री भी।