किंग्स इलेवन पंजाब के सामने बैंगलोर के चैलेंजर्स का दम फूल गया और एक सौ नब्बे रन बनाने के बावजूद बैंगलोर को मिली छह विकेट से मात।मोहाली में हुए इस मुकाबले में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पंजाब मारेगी इस मुकाबले में मैदान लेकिन किंग्स के मिलर ने खेली जादुई मैच विनिंग पारी और इसी पारी की वजह से पंजाब ने दर्ज की धमाकेदार जीत।पंजाब मस्त, बैंगलोर पस्त1…
किंग्स इलेवन पंजाब के सामने बैंगलोर के चैलेंजर्स का दम फूल गया और एक सौ नब्बे रन बनाने के बावजूद बैंगलोर को मिली छह विकेट से मात।मोहाली में हुए इस मुकाबले में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पंजाब मारेगी इस मुकाबले में मैदान लेकिन किंग्स के मिलर ने खेली जादुई मैच विनिंग पारी और इसी पारी की वजह से पंजाब ने दर्ज की धमाकेदार जीत।पंजाब मस्त, बैंगलोर पस्त191 रन के टारगेट के सामने पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही टीम के चार अहम विकेट सिर्फ 64 रन पर ही गिर गए। शॉन मार्श, गुरकीरत सिंह, मनदीप सिंह और डेविड हसी जल्द ही पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था। ना तो बैंगलोर टीम को अंदाजा होगा कि कोई बल्लेबाज अब छीन सकता है उनसे मैच और ना ही पंजाब टीम को लगा होगा कि वो चार विकेट गिरने के बाद भी आसानी से हासिल कर सकते हैं बड़ा टारगेट। लेकिन यह मैजिक हुआ क्योंकि पंजाब के मिलर ने खेली मैजिकल पारी। मिलर ने लगा दी चौके छककों की झड़ी। मिलर ने चैलेंजर्स के हर गेंदबाज को बनाया निशाना और सिर्फ 38 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के जमाकर ठोका शानदार शतक। यह मिलर की ही आतिश पारी रही जो पंजाब ने 18 ओवर में ही जड़ दिए 194 रन।काम ना आए गेल, पुजारा के अर्धशतकबैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बैटिंग की। पुजारा और गेल ने टीम को अच्छा स्टार्ट दिया। पुजारा ने 51 तो गेल ने तूफानी 61 रन बनाए। इनके अलावा डिविलियर्स ने एक बार किया बल्ले से ब्लास्ट जिन्होंने महज 19 गेदों में ठोके 38 रन। लेकिन पंजाब के मिलर ने फेर दिया चैलेंजर्स के बल्लेबाजों की मेहनत पर पानी और इस दमदार जीत से जिंदा रखी अपनी टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें।