पिछले कुछ मैचों में उम्दा प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब को अब प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये खिताब की प्रबल दावेदार और शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियस को हराना होगा जो उसके लिये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।बता दें कि मुंबई, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुके हैं। चौथे स्थान के लिये पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स…
पिछले कुछ मैचों में उम्दा प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब को अब प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये खिताब की प्रबल दावेदार और शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियस को हराना होगा जो उसके लिये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।बता दें कि मुंबई, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुके हैं। चौथे स्थान के लिये पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है। इन तीनों में से पंजाब के पहुंचने की उम्मीद सबसे कम है जिसके 15 मैचों में 14 अंक हैं जबकि बेंगलूर और हैदराबाद के 16 अंक हैं।इसलिए अब पंजाब जब मुंबई के सामने धर्मशाला के मैदान में उतरेगा तो उसके सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी। हालांकि इसके साथ ही पंजाब को अपना मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों के नतीजे भी अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी । सबसे अहम हालांकि शनिवार का मैच जीतना होगा। यह हालांकि आसान कतई नहीं होगा, क्योंकि मुंबई इस सत्र में अपने मैदान पर लगातार आठ मैच जीत चुका है। दूसरी ओर पिछले मैच में बेंगलूर को हराने से पंजाब के हौसले बुलंद हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली पंजाब ने कई उतार-चढाव देखे हैं और यदि वह प्लेआफ में पहुंचती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।वैसे प्रीति जिंटा को पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम प्लेऑफ में जरूर पहुंचेगी।