पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन मोहम्मद हफीज का मानना है कि पिछले कुछ साल से देश से बाहर खेलने को मजबूर टीम की सफलता उसे चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बनाती है और इस बार टूर्नामेंट पर उन्हीं का कब्जा होगा।हफीज ने एबोटाबाद में पत्रकारों से कहा कि अपने घरेलू मैच भी तटस्थ स्थान पर खेलने को मजबूर होने के बावजूद पाकिस्तान ने पिछले तीन साल मे…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन मोहम्मद हफीज का मानना है कि पिछले कुछ साल से देश से बाहर खेलने को मजबूर टीम की सफलता उसे चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बनाती है और इस बार टूर्नामेंट पर उन्हीं का कब्जा होगा।हफीज ने एबोटाबाद में पत्रकारों से कहा कि अपने घरेलू मैच भी तटस्थ स्थान पर खेलने को मजबूर होने के बावजूद पाकिस्तान ने पिछले तीन साल में 60 से 65 प्रतिशत मैचों में सफलता पाई है। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम के बारे में अच्छी बात यह है कि हम अलग-अलग देशों में खेलने के बावजूद अच्छे नतीजे दे रहे हैं और सफलता का प्रतिशत 60 से 65 है। इससे हमारी दावेदारी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे प्रबल दिखाई दे रही है।’इसके साथ ही हफीज ने यह भी कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसीलिए पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सब पर हावी रहेगा।हफीज ने कहा, ‘हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाडि़यों का अच्छा मिश्रण है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ऐसी कोई सूरत नजर नहीं आती कि हम इस टूर्नामेंट में किसी से उन्नीस साबित होंगे।’बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्य की भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान भी हो गया है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने युवाओं को तवज्जो दी है, ऐसे में भारत भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखता है।