असद रऊफ पाकिस्तान क्या पहुंचे उनकी जुबान ही बदल गई। अब ना तो किसी भारतीय एजेंसी की बात मानेंगे और ना ही उनके हाथ आएंगे। हां, रऊफ आईसीसी की जांच का स्वागत करते जरूर नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उन्हें हिंदुस्तान से जाने क्यों दिया गया?भारत की धरती से पाकिस्तान पहुंचते ही असद रऊफ का विश्वास लौट आया। अब वो किसी भी भारतीय जांच को मानने के लिए तैय… असद रऊफ पाकिस्तान क्या पहुंचे उनकी जुबान ही बदल गई। अब ना तो किसी भारतीय एजेंसी की बात मानेंगे और ना ही उनके हाथ आएंगे। हां, रऊफ आईसीसी की जांच का स्वागत करते जरूर नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उन्हें हिंदुस्तान से जाने क्यों दिया गया?भारत की धरती से पाकिस्तान पहुंचते ही असद रऊफ का विश्वास लौट आया। अब वो किसी भी भारतीय जांच को मानने के लिए तैयार नहीं। दिल्ली और मुंबई की पुलिस चाहे तो गिने-चुने खिलाड़ियों और उनके गुर्गों पर डंडे बरसाकर राजफाश कराती रहे। रऊफ तो उनके हाथ नहीं आने वाले।कभी लड़कियों से रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहे रऊफ फरमाते हैं कि उनके लिए गिफ्ट और लग्जरी का क्या मतलब?बेशक, पाकिस्तानी अंपायर पर आरोप अभी साबित होने बाकी हैं। लेकिन यही बात उन तमाम खिलाड़ियों पर भी लागू होती है, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले रखा है या फिर भविष्य में जिनपर कार्रवाई का इरादा रखती है। बावजूद इसके पता नहीं वो कौन सा दबाव था कि रऊफ को देश से बड़ी आसानी से निकल जाने दिया गया।खास बात ये है कि लेकिन वो जिस आईसीसी की धौंस दिखा रहे हैं उसने भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बैन कर रखा है।